Advertisment

Oyo LayOff: अब ओयो के कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ ! जानिए कितनों की जाएगी जॉब ?

author-image
Bansal News
Oyo LayOff: अब ओयो के कर्मचारियों को धोना पड़ सकता है नौकरी से हाथ ! जानिए कितनों की जाएगी जॉब ?

Oyo LayOff:  ट्वीटर, अमेजन और गूगल के बाद अब हॉस्पिटिलिटी के क्षेत्र में भी कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है जी हां यहां पर हॉस्पिटिलिटी चेन ओयो (Oyo) कंपनी अपने कर्मचारियों में कमी कर सकती है। यहां पर मीडिया में आई जानकारी के अनुसार कंपनी 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. ये संख्या कितनी बड़ी है।

Advertisment

छंटनी का किस पर पड़ेगा असर

आपको बताते चले कि, ओयो कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी का असर यह होगा कि, काम को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम को आपस में मिला दिया जाएगा. जिससे कंपनी में काम बेहतर तरीके से होता रहे. इसके अलावा कई और टीमों को भी छोटा बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी रिलेशनशिप मैनेजमेंट टीम का बढ़ाएगी और 250 कर्मचारियों की भर्ती करेगी जिसमें अधिकांश इस डिपार्टमेंट से जुड़ेंगे। खबर यह भी है कि, ओयो फिलहाल आईपीओ लाने की तैयारी में है और इश्यू से पहले वो अपनी स्थिति को मजबूत दिखाने की तैयारी कर रहा है।

नई नौकरी के मिल सकते है अवसर

यहां पर कंपनी की कर्मचारियों को निराश करने की कोई तैयारी नहीं है दरअसल कंपनी अपनी सिस्टम में बदलाव करने की तैयारी कर रही है जिसमें नए जॉब की संख्या छंटनी होने वाले कर्मचारियों की संख्या के आधे से भी कम होगी। इस योजना के तहत बिजनेस को बढ़ावा देने वाले सेक्शन में नई भर्तियां होंगी. कंपनी ने कहा है कि रीस्ट्रक्चरिंग के तहत कुछ सेक्शन का आकार छोटा किया जाएगा या फिर उन्हें आपस में मर्ज किया जाएगा।

business news in hindi Economic Crisis आर्थिक संकट OYO job cut layoff छंटनी recession hospitality chain ओयो जॉब कट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें