हाइलाइट्स
- अभी 1000 से 7500 रुपये तक के कमरे पर 12% GST है
- पहले की तुलना में लोगों की पर कम खर्च आएगा
- सरकार का मकसद है देश में टूरिज्म को बढ़ाना
GST On OYO Hotel Room: अगर आप अक्सर OYO होटल (OYO Hotel) या किसी अन्य होटल में रुकते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार (Modi Government) जीएसटी (GST) ढांचे में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस फैसले का सीधा असर होटल रूम (Hotel Room) के किराए पर पड़ेगा। खासतौर पर मध्यम वर्ग और आम यात्रियों को अब पहले की तुलना में कम खर्च करना पड़ेगा।
अभी होटल रूम पर कितना लगता है टैक्स?
फिलहाल होटल कमरों की कीमत के आधार पर अलग-अलग जीएसटी दरें लागू होती हैं।
- 1000 से 7500 रुपये तक के कमरे पर 12% जीएसटी लगता है।
- 7500 रुपये से ज्यादा कीमत वाले कमरों पर 18% जीएसटी देना पड़ता है। इसी वजह से OYO होटल (OYO Hotel) हो या फिर कोई दूसरा होटल, कमरे का बिल हमेशा ज्यादा आता था और ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ता था।
यह भी पढ़ें: Maruti S-Presso Price: GST कटौती के बाद इतनी सस्ती हो जाएगी Maruti S-Presso, जानें नई संभावित कीमत
अब कितना सस्ता होगा होटल रूम?
नई व्यवस्था में सरकार ने सिर्फ दो टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव किया है—5% और 18%। इसका फायदा सीधा-सीधा मध्यम बजट वाले यात्रियों को मिलेगा। अब 1000 से 7500 रुपये तक के कमरे पर 12% की जगह केवल 5% जीएसटी लगेगा। उदाहरण के लिए—अगर कोई OYO होटल रूम (OYO Hotel Room) 5000 रुपये का है, तो पहले 12% यानी 600 रुपये टैक्स जुड़ता था। अब सिर्फ 5% यानी 250 रुपये लगेगा। इसका मतलब है कि आपका होटल बिल सीधे 350 रुपये तक कम हो जाएगा।
लग्जरी होटल रूम पर कोई राहत नहीं
अगर आप 7501 रुपये से ज्यादा वाले लग्जरी होटल रूम (Luxury Hotel Room) बुक करते हैं, तो वहां पहले की तरह 18% जीएसटी ही लगेगा। यानी महंगे होटलों और रिसॉर्ट्स में ठहरने वाले लोगों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा। यह राहत सिर्फ बजट और मिड-रेंज होटलों में ठहरने वालों के लिए है।
टूरिज्म सेक्टर को मिलेगी बढ़त
सरकार का मकसद इस फैसले से होटल और टूरिज्म (Tourism) सेक्टर को बढ़ावा देना है। सस्ते होटल बिल से न सिर्फ आम ग्राहक फायदा उठाएंगे, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी ज्यादा संख्या में होटल बुक करेंगे। इससे रोजगार और पर्यटन उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी। फिलहाल यह फैसला लागू नहीं हुआ है। जीएसटी परिषद (GST Council) की मंजूरी के बाद ही नई टैक्स व्यवस्था पूरे देश में लागू होगी। इसके बाद होटल और रेस्तरां बिल में राहत दिखने लगेगी।
Mahindra Scorpio N EMI: बस 1 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra Scorpio N? जानें क्या है EMI का हिसाब
Mahindra Scorpio N EMI: हिंदुस्तान की सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को पावरफुल और शानदार एसयूवी (SUV) में आंका जाता है। इस एसयूवी में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें