Advertisment

OYO Founder: शादी के बंधन में बंधेंगे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, समारोह में पीएम मोदी हो सकते है शामिल

OYO Founder: शादी के बंधन में बंधेंगे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, समारोह में पीएम मोदी हो सकते है शामिल OYO Founder: OYO founder Ritesh Agarwal will tie the knot, PM Modi may attend the ceremony

author-image
Bansal News
OYO Founder: शादी के बंधन में बंधेंगे OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल, समारोह में पीएम मोदी हो सकते है शामिल

OYO Founder: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 29 वर्षीय अरबपति व्यवसायी रितेश के शादी का रिसेप्शेन 7 मार्च को दिल्ली के एक फाईव स्टार होटल में आयोजित होगा। जहां पीएम मोदी के भी पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले महीने, अग्रवाल ने अपनी मंगेतर और मां के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें शादी में आमंत्रित किया था। वहीं पीएम मोदी के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के शादी के रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही एयरबीएनबी इंक और लाइट्सपीड कॉमर्स इंक सहित कई अन्य ओयो इन्वेस्टर्स भी शामिल हो सकते है।

publive-image

ब्लूमबर्ग ने बताया कि सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन OYO के संस्थापक की शादी में शामिल होंगे। बता दें कि जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो में सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है।

बता दें कि रितेश अग्रवाल एक सफल व्यवसायी हैं जिन्होंने 2013 में थिएल फेलोशिप प्रोग्राम में जीते गए पैसों की मदद से ओयो रूम्स की स्थापना की थी। वह अगले सप्ताह अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि उनके मंगेतर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं है।

Advertisment

ओडिशा में एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे, रिते छोटे से शहर में पले-बढ़े है जहां वे सिम कार्ड बेच करते थे। उनका परिवार दक्षिणी ओडिशा शहर में रायगड़ा नामक एक छोटी सी दुकान चलाता था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस स्ट्रीम से की और कॉलेज के लिए 2011 में दिल्ली चले गए। हालाँकि, उन्होंने दो साल बाद कॉलेज छोड़ दिया। और इनोवोटिज आईडियाज पर काम किया।

ritesh agarwal OYO Rooms Oyo founder Ritesh Agarwal Ritesh Agarwal age Ritesh Agarwal fiancée Ritesh Agarwal fiancée name Ritesh Agarwal hometown Ritesh Agarwal marriage Ritesh Agarwal net worth Ritesh Agarwal weddding Ritesh Agarwal Wife Name
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें