सीहोर। शहर में पलटा ऑक्सीजन Oxygen Tanker Overturned टैंकर अब तक सीधा हो पाया है। जहां 3 क्रेन से टैंकर को सीधा करने में काफी मशक्कत की गई। भोपाल से हेवी क्रेन भी बुलाई गई थी। टैंकर में 40 टन ऑक्सीजन भरी है ,जिससे सीधा करने की जद्दोजहद की गई।
कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आइनोक्स कंपनी का एयर कैप्सूल कंटेनर ऑक्सीजन लेकर दिल्ली से भोपाल आ रहा था। यह कंटेनर शनिवार को सुबह श्यामपुर के पास पलट गया था। श्यामपुर के पास बने अल्फा कॉलेज के पास इस कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया। जानकारी के मुताबिक अंधेरा होने के कारण यहां कंटेनर का संतुलन बिगड़ा और सामने से एक वाहन तेज रफ्तार में आ रहा था।
पुलिस अमला पहुंच गया
इसी दौरान कंटेनर पलटी खा गया कंटेनर को निकालने के लिए कुरावर और श्यामपुर से 3 क्रेन मशीन बुलाई गई हैं। जानकारी मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया, तहसीलदा अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला पहुंच गया है।
ऑक्सीजन की काफी कमी सामने आई
ड्राइवर और क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही वाहन भी पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की काफी कमी सामने आई है। हाल ही में कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवाई है। इसके बाद ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। वहीं सरकार भी ऑक्सीजन की सप्लाई जुटाने में लगी है।