Bengal Election 2021: जंगीपुर विस सीट पर 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव हुआ रद्द, कोरोना से उम्मीदवार की हो गई थी मौत

नई दिल्ली। (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल में रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार के निधन के बाद शनिवार को जांगीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया। जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के तहत किसी भी मान्यताप्राप्त दल के प्रत्याशी के निधन की स्थिति में चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि वह दल नया प्रत्याशी तय कर सके। नये उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने का मौका मिलता है। उसके नामांकन पत्रों की जांच की जाती है और उसे नाम वापस लेने का भी अवसर मिलता है।
EC adjourns assembly election to #Jangipur seat in West Bengal's Murshidabad district following death of RSP candidate, who had tested positive for COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2021
आयोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मुर्शिदाबाद में 58 जांगीपुर विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाला मतदान आरएसपी उम्मीदवार के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है। ’’ अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग आने वाले दिनों में इस सीट के लिए नया मतदान कार्यक्रम घोषित करेगा। आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी का शुक्रवार को ब्रह्मपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह चार दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे। वह 73 साल के थे। नंदी वर्तमान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले की जांगीपुर विधानसभा क्षेत्र से आरएसपी के प्रत्याशी थे।