Advertisment

Corona Vaccine Update: ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार करने जा रही है बच्‍चों पर कोरोना वैक्‍सीन का टेस्‍ट

ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार करने जा रही है बच्‍चों पर कोरोना वैक्‍सीन का टेस्‍ट, Oxford University will test corona vaccines update for children

author-image
Bansal news
Corona Vaccine Update: ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार करने जा रही है बच्‍चों पर कोरोना वैक्‍सीन का टेस्‍ट

लंदन। (एपी) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पहली बार अपने कोविड-19 (Corona Vaccine Update) टीके का परीक्षण बच्चों पर करने पर विचार कर रहा है। टीके के परीक्षण की घोषणा शनिवार को की गई। इसके लिए छह से 17 साल आयु वर्ग के 300 ऐसे लोगों की आवश्यकता होगी जो स्वेच्छा से टीका लगवाना चाहते हैं। इनमें से 240 लोगों को कोविड-19 (Corona Vaccine Update) का और बाकी 60 लोगों को मेनिनजाइटिस का टीका लगाया जाएगा।

Advertisment

ऑक्सफोर्ड टीका परीक्षण के मुख्य अनुसंधानकर्ता एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि ज्यादातर बच्चे कोविड-19 के कारण गंभीर रूप से बीमार नहीं होते हैं लेकिन ‘‘उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना जरूरी क्योंकि टीकाकरण से कुछ बच्चों को तो लाभ होगा ही।’’ दुनिया के 50 से ज्यादा देशों के औषधि नियमकों ने एस्ट्राजेनेका द्वारा उत्पादित और आपूर्ति किए जा रहे ऑक्सफोर्ड टीके को 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को लगाने की मंजूरी दे दी है।

अन्य दवा कंपनियां भी बच्चों पर अपने टीके (Corona Vaccine Update) का परीक्षण कर रही है। फाइजर का टीका पहले से ही 16 साल उम्र से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा है। उसने अक्टूबर, 2020 में ही 12 साल तक के बच्चों पर परीक्षण शुरू कर दिया था। वहीं माडेरना ने दिसंबर, 2020 में बच्चों पर टीके का परीक्षण शुरू कर दिया।

Bansal News Health Minister bansal breaking news corona vaccine update vaccine for children oxford university vaccine Oxford University #Ministry of Health corona breaking news 2021 corona update health minister dr. harshwardhan 2021 vaccine new vaccine for children in 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें