हाइलाइट्स
-
भोपाल के 5 स्टार होटल मालिक ने किया सुसाइड
-
नादिर शाह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
-
भोपाल के नवाब वंश से जुड़े हैं नादिर राशिद
Bhopal News: राजधानी भोपाल में 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस (Jahanuma Palace) के चेयरमैन नादिर राशिद उम्र महज (72 साल) ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस नादिर राशिद के आवास श्यामला हिल्स (Shyamala Hills) इलाके की नादिर कॉलोनी पहुंची। हालांकि सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद उनकी पत्नी सोनिया बिब्बो की तबीयत बिगड़ गई है। शाम 4 बजे शामला कोठी से अंतिम यात्रा निकासी जाएगी।
भोपाल में जहांनुमा पैलेस के मालिक ने किया सुसाइड, नवाब खानदान से हैं ताल्लुकhttps://t.co/LY97nVyRl3#jehanumapalace #MPNews #madhypradeshnews #bhopalnews #JEHANUMAPALACE #bhopal #bhopalnewslive #mpnews #madhyapradesh pic.twitter.com/mrQ21dqi7L
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 27, 2024
शाम 4 बजे शामला कोठी से निकलेगी अंतिम यात्रा
नादिर राशिद की अंतिम यात्रा कोठी से शाम 4 बजे निकाली जाएगी। नादिर को इंदरपुरा (नीलबड़) फार्म हाउस में दफन किया जाएगा।
खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नादिर राशिद ने श्यामला हिल्स (Shyamala Hills) इलाके की नादिर कॉलोनी में अपने घर पर सुसाइड किया है। इसकी जानकारी परिजनों ने सुबह 10 बजे पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और नादिर राशिद के रिश्तेदार उनके (Bhopal News) घर पहुंचे।
नवाब खानदान से हैं ताल्लुक
नादिर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जिसकी वे दवाईयां भी ले रहे थे। डिप्रेशन (Depression) की वजह से नादिर एकांत में रहने लगे थे। बता दें कि 6 महीने पहले वे ठीक थे। गोल्फ खेलने भी जाते थे।
शुरुआत में डिप्रेशन के चलते सुसाइड करने की बात जांच में आई है। जब उन्होंने आत्महत्या की तब उनके बेटे दूसरी कोठी में थे। घटना के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नादिर रशीद के जफर और फजल दो बेटे हैं। एक बेटी है, जो कि विदेश में रहती हैं। नवाब खानदान से ताल्लुक होने की वजह से महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया हमीदिया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक नादिर राशिद ने बाथरूम में अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड किया है। नादिर के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए हमीदिया हॉस्पिटल (Hamidia Hospital) भेजा गया है।
वहीं, पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है, जिसकी जांच के बाद ही सुसाइड का असलियत सामने आएगी।
नादिर की पत्नी की बिगड़ी तबीयत
नादिर राशिद के सुसाइड करने के बाद उनकी पत्नी सोनिया बिब्बो की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। जिनके इलाज के लिए उनके फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया गया।
इलाज करने के बाद डॉ. मोइज अनुसार, क्या हुआ कुछ कह नहीं सकते? इतनी बड़ी घटना हुई है। उनकी पत्नी की तबीयत खराब होना एक स्वाभाविक कारण है। अभी उन्हें दवाइयां दे दी गई हैं।