( नाम में संशोधन के साथ रिपीट)
फुरफुरा शरीफ (पश्चिम बंगाल), तीन जनवरी (भाषा) एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रविवार को पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ पहुंचे और प्रमुख मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दीकी के साथ राज्य के राजनीतिक परिदृश्य और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। उनकी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद ओवैसी की पश्चिम बंगाल की यह पहली यात्रा है।
एआईएमआईएम के राज्य सचिव ज़मीरुल हसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओवैसी बैठक को गुप्त रखना चाहते थे क्योंकि हमें आशंका थी कि राज्य सरकार कहीं उन्हें हवाई अड्डे से बाहर निकलने से रोक दे। वह कोलकाता हवाई अड्डे से अब्बास सिद्दीकी से मिलने के लिए सीधे हुगली गए। वह आज दोपहर बाद हैदराबाद लौट जाएंगे।’’
फुरफुरा शरीफ के एक पीरजादा (धार्मिक नेता) सिद्दीकी कई मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, वह अपने खुद का एक अल्पसंख्यक संगठन शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
भाषा कृष्ण अविनाश
अविनाश
अविनाश