Advertisment

ओवर थिकिंग से कैसे बचें: मनोचिकित्सक डॉ. त्रिवेदी की किताब का विमोचन,‌ अनावश्यक विचारों से बचने के‌ वैज्ञानिक मंत्र

Overthinking Se Azadi: सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को सरल और वैज्ञानिक तरीकों से मानसिक स्वतंत्रता दिलाना है।

author-image
Kushagra valuskar
ओवर थिकिंग से कैसे बचें: मनोचिकित्सक डॉ. त्रिवेदी की किताब का विमोचन,‌ अनावश्यक विचारों से बचने के‌ वैज्ञानिक मंत्र

Overthinking Se Azadi: मध्य प्रदेश की राजधानी में आयोजित भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में देश के प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी की नई पुस्तक ओवर थिकिंग से आजादी (Overthinking Se Azadi) का लोकार्पण किया गया। यह बुक मानसिक तनाव और अत्यधिक विचार करने की आदत से मुक्ति पाने के व्यावहारिक उपायों पर केंद्रित है।

Advertisment

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने बताया कि यह पुस्तक उन लोगों के लिए है, जो अनावश्यक विचारों के जाल में फंसकर मानसिक शांति खो चुके हैं। पुस्तक विमोचन के दौरान उपस्थित पाठकों ने इसे एक जीवन-परिवर्तनकारी कृति बताया।

किताब को लेकर पाठकों में उत्साह

एक युवा पाठक ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह बुक हमारी पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। वहीं, एक गृहिणी ने इसे हर उम्र के व्यक्ति के लिए उपयोगी बताया। लोगों ने कहा कि यह पुस्तक न केवल समाधान देती है, बल्कि यह एहसास भी दिलाती है कि ओवरथिंकिंग की समस्या से जूझ रहे लोग अकेले नहीं हैं।

publive-image

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा

सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को सरल और वैज्ञानिक तरीकों से मानसिक स्वतंत्रता दिलाना है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में ओवरथिंकिंग से निपटने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स और तकनीकें शामिल हैं, जो रीडर्स को उनके विचारों को कंट्रोल करने और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करेंगी।

Advertisment

भोपाल लिट फेस्ट में पुस्तक का विमोचन एक साहित्यिक उपलब्धि थी। वहीं, यह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता का भी प्रतीक बना है। किताब ने पाठकों के बीच खासा उत्साह पैदा किया है और इसे मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

एमपी पुलिस में 7500 सिपाहियों, 500 ऑफिस स्टाफ पदों पर होगी भर्ती, पीएचक्यू के प्रस्ताव को हरी झंडी

publive-image

मध्यप्रदेश गृह विभाग में 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती का दरवाजा खुल गया है। इसमें 7500 सिपाहियों, 500 सब इंस्पेक्टर और 500 ऑफिस स्टाफ के पोस्ट शामिल हैं। ऐसे में आठ साल बाद सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी। पुलिस हेडक्वार्टर की चयन एवं भर्ती शाखा के प्रयासों के बाद गृह विभाग ने एसआई पदों के भर्ती नियमों में संशोधन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment

MP news Bhopal Literature Festival Overthinking Se Azadi Overthinking Se Azadi Book
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें