जम्मू। अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 6,200 से अधिक श्रद्धालुओं का 15वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक जुलाई को शुरू हुई इस 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दौरान अब तक 2,29,221 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:Aaj ka Rashifal: आज इन 2 राशियों के लोगों लिए खुलेंगे तरक्की के रास्ते, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 241 वाहनों के जरिये 6,200 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों की तरफ रवाना हुआ। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और यह 31 अगस्त तक चलेगी।
इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन बेहद दुर्गम है।
ये भी पढ़ें:
Study Metro Student Programme: प्री-ग्रेजुएशन सेरेमनी में छात्रों की सफलता का सम्मान, निखरेगा भविष्य