/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/PM-Modi-Birthday-Gifts-Auction.webp)
PM Modi Birthday Gifts Auction
PM Modi Birthday Gifts Auction: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें मिले 600 से अधिक तोहफों की नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी जानकारी दी है कि इन तोहफों का बेस प्राइस लगभग 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। नीलामी के लिए रखे जाने वाले उपहारों में पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते, राम मंदिर की प्रतिकृति और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं।
सोमवार को गजेंद्र सिंह शेखावत ने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें पीएम मोदी को मिले इन विशेष तोहफों का प्रदर्शन किया गया। इस नीलामी का उद्देश्य इन तोहफों को जनता तक पहुंचाना और उससे प्राप्त राशि को जनहित में उपयोग करना है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इन्हें कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/600-gifts-mementos-auction-300x189.webp)
17 सितंबर से शुरू हुई नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 600 से अधिक उपहारों की नीलामी आज, 17 सितंबर पीएम के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हो रही है। इस नीलामी से प्राप्त रुपयों को राष्ट्रीय गंगा कोष में दान किया जाएगा, जो गंगा सफाई अभियान के लिए उपयोग होगा। आपको बता दें कि यह नीलामी 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक चलेगी।
600 रुपए से उपहार शुरू (PM Modi Birthday Gifts Auction)
आपको बता दें कि हर सामान्य व्यक्ति इन उपहारों को खरीद कर अपने घर को सजा सकता है। हर सामान्य व्यक्ति को लगता है कि वह भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहार अपने घर लाए। इन उपहारों की कीमत मात्र 600 रुपए से शुरू हो जाती है और ये कीमत 8.26 लाख रुपये तक जाती है। सबसे कम कीमत वाली वस्तुओं में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं।
https://twitter.com/PIBCulture/status/1835735405821350286
कौन करता है उपहारों की कीमत तय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी के लिए आधार मूल्य एक सरकारी समिति द्वारा तय किया जाता है। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इन उपहारों में पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते, राम मंदिर की प्रतिकृति, और चांदी की वीणा जैसी महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं।
एक से एक दुर्लभ उपहार शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी में कई अनूठी और कीमती वस्तुएं शामिल हैं। इनमें 5.50 लाख रुपए की राम मंदिर की प्रतिकृति, 2.76 लाख रुपये की राम दरबार की मूर्ति, 3.30 लाख रुपए का मोर की मूर्ति, और 1.65 लाख रुपए की चांदी की वीणा प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/badminton-racket-300x290.jpeg)
राम दरबार की मूर्ति, जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपए निर्धारित की गई है, नीलामी में उच्च मूल्य वाली वस्तुओं में से एक है। वहीं, सबसे कम आधार मूल्य वाली वस्तुओं में 600 रुपए की सूती अंगवस्त्रम, टोपी, और शॉल भी नीलामी में रखी गई हैं।
यह नीलामी 17 सितंबर, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक चलेगी, और इससे प्राप्त धन को गंगा सफाई अभियान के लिए राष्ट्रीय गंगा कोष में दान किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/badminton-300x297.jpeg)
यहां से खरीदें उपहार (PM Modi Birthday Gifts Auction)
अगर आप भी प्रधानमंत्री को मिले इन तोहफों को खरीदना चाहते हैं और अपने घर लाना चाहते हैं तो आप इन्हें इस pmmementos.gov.in साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये तोहफों की निलामी छठी बार की जा रही है। इन तोहफों का अपने आप में एक याद और इतिहास होता है।
यह भी पढ़ें- आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई सीएम: AAP विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से चुनी गईं नेता, जानें क्या बनी वजह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें