Advertisment

PM Modi Birthday: आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को देश-विदेश में मिले तोहफे, जानें इनकी कीमत और खरीदने की ऑनलाइन प्रोसेस

PM Modi Birthday Gifts Auction: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें मिले 600 से अधिक तोहफों की नीलामी की जाएगी।

author-image
Aman jain
PM Modi Birthday Gifts Auction

PM Modi Birthday Gifts Auction

PM Modi Birthday Gifts Auction: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें मिले 600 से अधिक तोहफों की नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसकी जानकारी दी है कि इन तोहफों का बेस प्राइस लगभग 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है। नीलामी के लिए रखे जाने वाले उपहारों में पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते, राम मंदिर की प्रतिकृति और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं।

Advertisment

सोमवार को गजेंद्र सिंह शेखावत ने नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें पीएम मोदी को मिले इन विशेष तोहफों का प्रदर्शन किया गया। इस नीलामी का उद्देश्य इन तोहफों को जनता तक पहुंचाना और उससे प्राप्त राशि को जनहित में उपयोग करना है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इन्‍हें कैसे और कहां से खरीद सकते हैं।

publive-image

17 सितंबर से शुरू हुई नीलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 600 से अधिक उपहारों की नीलामी आज, 17 सितंबर पीएम के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हो रही है। इस नीलामी से प्राप्त रुपयों को राष्ट्रीय गंगा कोष में दान किया जाएगा, जो गंगा सफाई अभियान के लिए उपयोग होगा। आपको बता दें कि यह नीलामी 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक चलेगी।

600 रुपए से उपहार शुरू (PM Modi Birthday Gifts Auction)

आपको बता दें कि हर सामान्‍य व्‍यक्ति इन उपहारों को खरीद कर अपने घर को सजा सकता है। हर सामान्‍य व्‍यक्ति को लगता है कि वह भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहार अपने घर लाए। इन उपहारों की कीमत मात्र 600 रुपए से शुरू हो जाती है और ये कीमत 8.26 लाख रुपये तक जाती है। सबसे कम कीमत वाली वस्तुओं में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं।

Advertisment

https://twitter.com/PIBCulture/status/1835735405821350286

यह भी पढ़ें- देशभर में बुलडोजर एक्‍शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: कहा- हमारी अनुमति से ही लें एक्शन, सिर्फ इन मामलों में कार्रवाई की छूट

कौन करता है उपहारों की कीमत तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी के लिए आधार मूल्य एक सरकारी समिति द्वारा तय किया जाता है। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इन उपहारों में पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते, राम मंदिर की प्रतिकृति, और चांदी की वीणा जैसी महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं।

एक से एक दुर्लभ उपहार शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी में कई अनूठी और कीमती वस्तुएं शामिल हैं। इनमें 5.50 लाख रुपए की राम मंदिर की प्रतिकृति, 2.76 लाख रुपये की राम दरबार की मूर्ति, 3.30 लाख रुपए का मोर की मूर्ति, और 1.65 लाख रुपए की चांदी की वीणा प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं।

Advertisment

publive-image

राम दरबार की मूर्ति, जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपए निर्धारित की गई है, नीलामी में उच्च मूल्य वाली वस्तुओं में से एक है। वहीं, सबसे कम आधार मूल्य वाली वस्तुओं में 600 रुपए की सूती अंगवस्त्रम, टोपी, और शॉल भी नीलामी में रखी गई हैं।

यह नीलामी 17 सितंबर, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती तक चलेगी, और इससे प्राप्त धन को गंगा सफाई अभियान के लिए राष्ट्रीय गंगा कोष में दान किया जाएगा।

publive-image

यहां से खरीदें उपहार (PM Modi Birthday Gifts Auction)

अगर आप भी प्रधानमंत्री को मिले इन तोहफों को खरीदना चाहते हैं और अपने घर लाना चाहते हैं तो आप इन्‍हें इस pmmementos.gov.in साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये तोहफों की निलामी छठी बार की जा रही है। इन तोहफों का अपने आप में एक याद और इतिहास होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आतिशी मार्लेना होंगी दिल्‍ली की नई सीएम: AAP विधायक दल की बैठक में सर्व सम्‍मति से चुनी गईं नेता, जानें क्‍या बनी वजह

PM Modi auction birthday जन्मदिन narendra modi news Mahatma Gandhi Jayanti PM Modi Gift Auction gift auction pm मोदी 600 gifts mementos auction Ganga cleaning campaign Paralympic winner Ram Mandir replica silver veena National Ganga Fund auction price pimentos culture minister modern art gallery souvenirs badminton racket discus cotton angavastram cap shawl. तोहफों की नीलामी गंगा सफाई अभियान पैरालंपिक विजेता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें