Advertisment

Sikkim Bad Weather: प्रदेश में तीन दिनों से भारी बारिश ने सड़कें की बंद, 2400 पर्यटक भी फंसे

उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुग क्षेत्र में 60 कॉलेज विद्यार्थियों समेत 2400 से अधिक पर्यटक फंस गये हैं।

author-image
Bansal News
Sikkim Bad Weather: प्रदेश में तीन दिनों से भारी बारिश ने सड़कें की बंद, 2400 पर्यटक भी फंसे

गंगटोक।  Sikkim Bad Weather: पिछले तीन दिनों में भारी वर्षा होने से सड़कें बंद हो जाने के कारण उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुग क्षेत्र में 60 कॉलेज विद्यार्थियों समेत 2400 से अधिक पर्यटक फंस गये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

जिला प्रशासन ने की ये व्यवस्था

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने 2464 फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए 19 बसों एवं 70 छोटे वाहनों को लगाया है।उन्होंने बताया कि अब तक तीन बस और दो अन्य वाहन 123 पर्यटकों को लेकर राज्य की राजधानी गंगटोक के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के त्वरित प्रतिक्रिया दल, सिक्किम पुलिस, जीआरईएफ ,बीआरओ, आईटीबीपी, सेना और ट्रैवल एजेंसी एसोसिएशन के कर्मी सिक्किम के कर्मी फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।इस बीच, चुंगथांग जाने वाली सड़क कई स्थानों पर बंद है।

बारिश के बाद मरम्मता का काम होगा शुरू

वर्षा रुक जाने के बाद उसकी मरम्मत का काम शुरू होगा।अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उत्तरी सिक्किम जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किये हैं।

Advertisment
big breaking Sikkim Bad Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें