Sehore News: सीहोर के धनाना गांव में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अंकित यादव ने बिजली के खंभे से लटककर खुदकुशी कर ली। कर्मचारी घर से रस्सी लेकर बिजली लाइन सुधारने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार को उसका शव बरामद किया गया। अंकित यादव का खुदकुशी के पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बिजली विभाग के सुपरवाइजर RK मिश्रा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
वीडियो में अंकित यादव ने क्या कहा ?
बिजली विभाग में हेल्पर अंकित यादव ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया। उसमें उसने कहा कि मैं अंकित यादव फांसी पर लटककर मरने जा रहा हूं, बिजली घर से सुपरवाइजर के कारण। जब हमें विभाग वालों को अपना नहीं समझा तो क्या समझेंगे वो लोग, इसलिए फांसी पर लटककर मरने जा रहा हूं। हमारे सुपरवाइजर को जो लगा उन्होंने बोल लिया, मुझे अशब्द बोले। मैं भी इंसान हूं, एक छोटा-सा कर्मचारी हूं जो गांव में रहता हूं।
आज मैं आरके मिश्रा सर की वजह से मर रहा हूं। अगर कानून सही है और न्याय दिलाता है तो मेरे पूरे परिवार की जिम्मेदारी रामकृपाल मिश्रा सर उठाएंगे। मैं मरने जा रहा हूं उसके पूरे जिम्मेदार आरके मिश्रा सर हैं, जिन्होंने मुझे नहीं समझा।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने खत्म किया 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर
चरवाहों ने पुलिस को बुलाया
सुबह खेत में मवेशी चराने गए लोगों ने खंभे पर रस्सी से लटकी अंकित यादव की लाश देखी तो पुलिस को खबर की। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी निरीक्षक, VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कर रहा था कोशिश