Advertisment

जब वार्नर खेलता है तो हमारी टीम बेहतर होती है : पेन

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

सिडनी, छह जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को यहां कहा कि डेविड वार्नर की उपस्थिति मात्र से उनकी टीम बेहतर बन जाती है और अन्य खिलाड़ियों को उत्साह और ऊर्जा से भर देती है।

Advertisment

वार्नर चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाये थे। उनकी सिडनी में गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे मैच की वापसी करने की संभावना है भले ही वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘उम्मीद है कि वह खेलेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा और इससे विरोधी टीम पर सीधे दबाव बन जाएगा। हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों जब डेविड वार्नर टीम में होता है तो हमारी टीम उनके स्कोर या उनके आने से मिलने वाली ऊर्जा से बेहतर बन जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे मध्यक्रम का बचाव करता है क्योंकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आते हैं। ये बल्लेबाज तब उतरते हैं जब गेंदबाज थोड़ा थके होते हैं और इसका फायदा मिलता है। इसलिए डेविड हमारे लिये अहम भूमिका निभाता है। ’’

Advertisment

पेन ने वार्नर की प्रशंसा में कई विशेषणों का उपयोग किया जो अपने प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ियों को उत्साहित कर सकता है।

पेन ने कहा, ‘‘डेविड कमाल का बल्लेबाज है। वह साथी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हो। वह वास्तव में ऊर्जावान, पेशेवर है जिसके साथ खेलना मुझे पसंद है। ’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने भले ही कहा कि वह अभी टीम घोषित नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने इसके पर्याप्त संकेत दिये कि युवा विल पुकोवस्की सिर में लगी हल्की चोट से उबरने के बाद अब पदार्पण करने के लिये तैयार हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘विल भी बेहतरीन बल्लेबाज है। वह दो सप्ताह तक जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर रहा। वह तरोताजा है और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और टीम में शामिल किये जाने पर अपनी भूमिका निभाने के लिये तैयार लगता है। ’’

पुकोवस्की का कनकशन का रिकार्ड रहा है लेकिन पेन ने कहा कि वह इस युवा बल्लेबाज के शार्ट पिच गेंदों को खेलने को लेकर चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैं चिंतित नहीं हूं लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा कोई भी खिलाड़ी थोड़ा नर्वस रहता है। कुछ अवसरों पर विल के सिर पर चोट लगी है लेकिन वह शार्ट पिच गेंदों को वास्तव में अच्छी तरह से खेल रहा है। जब तक वह सहज है हमें कोई परेशानी नहीं है। वह खेलने के लिये तैयार है और यह (शार्ट पिच गेंदे) उसके लिये चिंता नहीं है। ’’

Advertisment

भाषा

पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें