MP SHAJAPUR NEWS: 'जनसैलाब बता रहा, अब परिवर्तन आ रहा है', अकोदिया में आयोजित जनसभा में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को शाजापुर जिले के अकोदिया नगर पंचायत में विशाल जनसभा का आयोजन...

MP SHAJAPUR NEWS: 'जनसैलाब बता रहा, अब परिवर्तन आ रहा है', अकोदिया में आयोजित जनसभा में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को शाजापुर जिले के अकोदिया नगर पंचायत में विशाल जनसभा का आयोजन किया। कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुए जनसभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें... Adipurush: भगवान हनुमान के विवादित डायलॉग्स में किया गया बदलाव, नया वीडियो आया सामने

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अकोदिया में जनसभा से पहले हेलीपैड से सभा स्थल तक रोड शो किया। इसके बाद महती सभा में अपना सम्बोधन जटाशंकर महादेव के जयकारे के साथ शुरु किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बड़ी सख्या में आकर मुझे बल और शक्ति दी है इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

युवा बेरोजगारी से परेशान

इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। मजदूर परेशान है। युवा बेरोजगारी से परेशान है। किसान खाद-बीज न मिलने से परेशान है। व्यापारी वर्ग भी नई-नई नीतियों के कारण परेशान हो रहे हैं। हमारी चिंता यही है कि, मध्यप्रदेश को आखिर कैसे सुरक्षित रखा जा सके? धर्म के नाम पर जो राजनीति करते हैं, उन्होंने धर्म को भी भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया है।

[caption id="attachment_228042" align="alignnone" width="859"]mp shajapur news शाजापुर के अकोदिया में आयोजित जना सभा में शामिल हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ[/caption]

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चौपट सरकार है। चौपट स्वस्थ्य और शिक्षा व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट रोजगार, चौपट भर्ती व्यवस्था। पैसे दो और भर्ती लो। महाकाल में इतना बड़ा घोटाला हुआ, पूरे देश में प्रदेश कलंकित हुआ। भाजपा चुप रही। जो धर्म के नाम पर राजनीति करते है उन्होंने धर्म ही अब भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया है। इसके पहले हमारी कांग्रेस की सरकार ने अपनी नीति और नैतिकता का परिचय दिया था।

यह भी पढ़ें...  Longest Day of the Year: साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून, जब आपकी परछाई भी छोड़ देती है साथ

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। हमारा भटकता हुआ नौजवान, हमारा दुखी किसान, हमारा छोटा व्यापारी सब परेशान है। प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। यह भाजपा की 18 साल की सरकार का परिणाम है।

बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए 5 बड़े वादे किए हैं, जिसकी घोषणा पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की गई जिसमें 5 बड़े वायदे गैस सिलेंडर- 500 रुपए, हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना, बिजली 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ, किसानों का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है।

मैं हिन्दू हूं, बेवकूफ नहीं

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमान भक्त हूं। उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू हूं, लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं। प्रदेश सरकार के इतने साल के कार्यकाल में कई बार विवाद हुए हैं। जो यह दर्शाता है कि ये लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं। अब इनकी यह चाल प्रदेश में नहीं चलने वाली है। जहां-जहां चुनाव हुए हैं वहां कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। अब प्रदेश की बारी है और यहां भी अब इनका घोटाला राज खत्म होने वाला है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे कमलनाथ

[caption id="attachment_228043" align="alignnone" width="1160"]publive-image अकोदिया में विशाल जनसभा में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ[/caption]

शिवराज सरकार ने महाकाल लोक निर्माण में भी घोटाला कर दिया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महाकाल लोक निर्माण में भी घोटाला कर दिया। पहली ही आंधी वहां के करोड़ों के निर्माण का राज खोल गई । सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियां और एक गेट गिर गया। भाजपा सरकार के लोग धर्म को भी नही छोड़ते धर्म के नाम पर भी लूट कर रहे हैं। सिंहस्थ 2016 में भी जमीन घोटाला किया था। मैं बहुत दुखी हूं कि महाकाल लोक घोटाले से हमारे प्रदेश का नाम कलंकित हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई निवेश करना नहीं चाहता। यहां हर कार्य के एवज में भारी कमीशन देना पड़ता है। समय पर भुगतान भी नहीं होता, जिसको लेकर किसी को कोई भरोसा नहीं है। इस चुनाव में प्रदेश का भविष्य जनता तय करेगी।

publive-image

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि हमारा चुनाव केवल भाजपा से नहीं है, बल्कि बढ़ते हुए भ्रष्ट्राचार, सरकार की हटथर्मिता का है। सभा को पूर्व मंत्री व विधायक रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा, विधायक कुणाल चौधरी, शुजालपुर क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामवीरसिंह सिकरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह बंटी बना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एआईसीसी सचिव महेन्द्र जोशी ने किया तथा आभार मोहन परमार ने माना। इस अवसर पर जनप्रतिनधि, पदाधिकारी, सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें...  Yoga Day Images: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर अपनों को जरुर भेजें ये शुभकामना संदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article