Advertisment

Wrestlers Protest: हमारी लड़ाई सरकार से नहीं, पुलिस से झड़प के बाद बोले पहलवान

बीती रात गुरूवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

author-image
Bansal News
Wrestlers Protest: हमारी लड़ाई सरकार से नहीं, पुलिस से झड़प के बाद बोले पहलवान

Wrestlers Protest: बीती रात गुरूवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान एक पहलवान के चोटिल होने की खबर भी सामने आई। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे शीर्ष पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस पर कई आरोप लगाए।

Advertisment

विनेश फोगट ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों  के साथ दुर्व्यवहार किया और उनपर हमला किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी नशे में थे। हालांकि, पुलिसकर्मियों के नशे में होने की खबर को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "क्या हम बिस्तर लाकर अपराध कर रहे थे, क्या कोई बम था? माना जा रहा है कि धरना स्थल पर बिस्तर लाने को लेकर ही पुलिस और पहलवानो के बीच विवाद हुआ।

Advertisment

हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है, सरकार से नहीं

पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं, की सुरक्षा के लिए विरोध को दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है, सरकार से नहीं। हम विपक्ष से नहीं लड़ रहे हैं। इस लड़ाई को राजनीति और जाति का एंगल देने की कोशिश की जा रही है।"

यह भी पढ़ें... Bengaluru: बारिश के दौरान बेंगलुरू एयरपोर्ट का नया टर्मिनल करने लगा लीक, देखिए वीडियो

Advertisment

इससे पहले रात हुई घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरूवार सुबह प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा,  "मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आया हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, और वहां पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं।" दिल्ली पुलिस बृजभूषण को क्यों बचा रही है? दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?"

जानिए बहस की वजह

बताया जा रहा है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के गद्दे बारिश के कारण भीग गए थे और वे सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर क्या था पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बता दें कि पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इस वजह से वे 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Bihar News: बिहार सरकार को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने जातीय जनगणना पर लगाई रोक

delhi police jantar mantar wrestlers protest brij bhushan singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें