/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OTT-Top-5-Movies.webp)
OTT Top-5 Movies
OTT Top-5 Movies: अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई और दमदार फिल्में देखने की तलाश में हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ बॉलीवुड और साउथ फिल्मों ने जबरदस्त व्यूज बटोरे हैं। एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर इन फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज इन मूवीज को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली है, जिससे इनकी (OTT Top-5 Movies) लोकप्रियता और बढ़ी है।
नेटफ्लिक्स पर छाई ‘ज्वेल थीफ’
[caption id="attachment_811363" align="alignnone" width="1122"]
'Jewel Thief'[/caption]
नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ सबसे ज्यादा देखी जा रही फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। इस थ्रिलर मूवी को 5.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक हाई-प्रोफाइल हीरे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दोनों स्टार्स ने दमदार परफॉर्मेंस दी है। निकिता दत्ता भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आती हैं।
विक्रम की ‘वीरा धीरा सूरन’ ने मचाया एक्शन का तूफान
[caption id="attachment_811364" align="alignnone" width="1149"]
‘Veera Dheera Sooran’[/caption]
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘Veera Dheera Sooran’ को भी दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और 3.2 रेटिंग के साथ ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है, जो इसे साउथ फिल्म लवर्स के लिए खास बनाता है।
मोहनलाल की 'L2: Empuraan' बनी दर्शकों की पसंद
[caption id="attachment_811378" align="alignnone" width="1167"]
'L2: Empuraan'[/caption]
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की ‘L2: Empuraan’ ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है और इसे 3.0 की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी राजनीति, शक्ति और सस्पेंस के ताने-बाने में बसी है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है।
कॉमेडी का फुल डोज लेकर आई ‘Mad Square’
[caption id="attachment_811381" align="alignnone" width="1164"]
‘Mad Square’[/caption]
अगर आप हल्की-फुल्की और मजेदार कॉमेडी देखना चाहते हैं तो ‘Mad Square’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और 2.8 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। फिल्म में नरने नितिन, संगीत सोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब हंसा रही है।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : वाराणसी से लालकुआं के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरे रूट और टाइमिंग का शेड्यूल
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन, भूमि और रकुल की मस्ती
[caption id="attachment_811388" align="alignnone" width="1111"]
‘My husband’s wife’[/caption]
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी वाली फिल्म ‘Mere Husband Ki Biwi’ को जियो सिनेमा पर अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है। हालांकि फिल्म को केवल 1.9 रेटिंग मिली है, लेकिन इसकी कॉमेडी और लव ट्राएंगल वाली कहानी दर्शकों को बांधने में सफल रही है। अर्जुन कपूर का यह किरदार ‘सिंघम अगेन’ में उनके खलनायक अवतार के बाद दर्शकों को अलग फ्लेवर दे रहा है।
ओटीटी पर बढ़ता ट्रेंड
इस रिपोर्ट से साफ है कि दर्शक अब ओटीटी पर सिर्फ बड़े नाम नहीं, बल्कि कंटेंट और कहानी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। साउथ और बॉलीवुड के मेल से बनी यह वॉच लिस्ट इस हफ्ते ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप (OTT Top-5 Movies) पर रही है। अगर आप भी कुछ अलग और मनोरंजक देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपकी वॉच लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें