Advertisment

OTT This Week : इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं 5 धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, ये रही लिस्ट

OTT This Week: 5 blockbuster films and web series to be released on OTT this month, here is the list sm

author-image
Bansal News
OTT This Week : इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं 5 धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, ये रही लिस्ट

Web Series Releasing In February

मुंबई। नया साल बॉलीवुड के लिए बहार लेकर लोटा हैं। शाहरुख खान ने 4 साल बाद वापसी की तो वह बड़ी ही जोरदार रही। शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिए। फिल्म लगातार ही कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।अभी भी पठान का जलवा रुका नहीं हैं और लगातार ही नए कीर्तिमान बना रही हैं।

Advertisment

Web Series Releasing In February

साल का दूसरा महीना शुरू हो गया हैं। पिछला महीना पठान का नाम रहा तो ये महीना भी ओटीटी प्लेटफार्म पर फीका नहीं रहने वाला हैं। फरवरी का पहले हफ्ता धमाकेदार रहने वाला हैं। कई वेब सीरीज और फिल्म इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देने आ रही हैं। आइए डालते उन फिल्मों और वेब सीरीज पर नजर जो हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।

Web Series Releasing In February

ये रही लिस्ट -

Black Panther: Wakanda Forever

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की सीक्वल फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ 11 नवंबर 2022 को थिएटर में दस्तक दे चुकी थी। थिएटर में कमाल करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ 1 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही हैं।

Class 

यह वेब सीरीज 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये वेब सीरीज 3 मिडिल-क्लास बच्चों की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं।

Advertisment

You

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर थ्रिलर वेब सीरीज ‘यू’ का चौथा सीजन रिलीज होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। ऑडियंस के सस्पेंस को बनाए रखने के लिए इस सीरीज का ये चौथा सीजन 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 9 फरवरी और दूसरा पार्ट एक महीने बाद यानि 9 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा।

Farzi

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले अब शहीद कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ के साथ अब वो ओटीटी प्लेटफार्म आने वाले हैं। शाहिद के साथ विजय सेतुपति, राशि खन्ना और के के मेनन नजर आएंगे। ये वेब सीरीज 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

Your Place or Mine

‘योर प्लेस ओर माइन’ दो लॉन्ग डिस्टेंस लवर्स की लव स्टोरी की कहानी हैं। ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

Advertisment

class Black Panther Wakanda Forever netflix web series amazon prime web series farzi web series in february Web Series Releasing In February you your place or mine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें