Advertisment

OTT Release: मनोरंजन से भरपूर रहेगा मार्च महीना, ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये वेब सीरीज देखना ना भूलें

OTT Release: साल 2024 का मार्च महीना शुरू हो चुका है। इस मार्च महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में धूम मचाने आ रही है।

author-image
Bansal news
OTT Release: मनोरंजन से भरपूर रहेगा मार्च महीना, ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये वेब सीरीज देखना ना भूलें

   हाइलाइट्स 

  • 1 मार्च को ज़ी 5 पर ‘सनफ्लॉवर’ का दूसरा सीजन हुआ रिलीज

  • 8 मार्च को शोटाइम वेब सीरीज आ रही धूम मचाने

  • पंकज त्रिपाठी की मर्डर मुबारक 15 मार्च को होगी रिलीज

Advertisment

OTT Release: साल 2024 का मार्च महीना शुरू हो चुका है। इस मार्च महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में धूम मचाने आ रही है। यह वेब सीरीज (OTT Release) आपके इस महीने को रोमांच से भर देंगी। हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। मार्च में महीने भर ओटीटी पर मनोरंजन का तड़का लगेगा।

‘सनफ्लॉवर’

publive-image

1 मार्च को ज़ी 5 पर ‘सनफ्लॉवर’ का दूसरा सीजन (OTT Release) आ गया है। जिसमें सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में  दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: 31 मार्च तक शुक्र इन पांच जातकों पर रहेंगे मेहरबान, प्रमोशन और इंक्रीमेंट के प्रबल योग

Advertisment

'मामला लीगल है'

publive-image

1 मार्च को ही नेटफ्लिक्स (OTT Release) पर 'मामला लीगल है' रिलीज हुई जिसमें रवि किशन दिलचस्प किरदार में नजर आए। 

‘महारानी’

publive-image

7 मार्च को सोनी लिव पर हुमा कुरैशी की फेमस वेबसीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन आने वाला है।

‘शोटाइम’

publive-image

8 मार्च को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेबसीरीज ‘शोटाइम’ भी disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 

Advertisment

‘मर्डर मुबारक’

publive-image

15 मार्च को पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स (OTT Release) पर आएगी। इसमें पंकज त्रिपाठी सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स  हैं।

 ‘ए वतन मेरे वतन’

publive-image
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को सारा अली खान की फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ रिलीज होगी।  तो

‘द ग्रेट कपिल शो'

publive-image
30 मार्च को डी ‘द ग्रेट कपिल शो’ भी आने वाला है। कपिल शर्मा लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर के साथ दिखाई देंगे।

Advertisment

‘प्रिसिला’

publive-image

एलविस प्रेसले की पत्नी की जिंदगी पर आधारित ‘प्रिसिला’ फिल्म भी एक मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गयी है।

'हनुमान’

publive-image

आज (2मार्च) साउथ की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रही है।

Entertainment News bollywood movies movie release in march ott release sunflower movie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें