/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/OTT-Release-1.jpg)
हाइलाइट्स
1 मार्च को ज़ी 5 पर ‘सनफ्लॉवर’ का दूसरा सीजन हुआ रिलीज
8 मार्च को शोटाइम वेब सीरीज आ रही धूम मचाने
पंकज त्रिपाठी की मर्डर मुबारक 15 मार्च को होगी रिलीज
OTT Release: साल 2024 का मार्च महीना शुरू हो चुका है। इस मार्च महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में धूम मचाने आ रही है। यह वेब सीरीज (OTT Release) आपके इस महीने को रोमांच से भर देंगी। हम आपको ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। मार्च में महीने भर ओटीटी पर मनोरंजन का तड़का लगेगा।
‘सनफ्लॉवर’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/11_06_2021-sunflower_21726502_131942822.jpg)
1 मार्च को ज़ी 5 पर ‘सनफ्लॉवर’ का दूसरा सीजन (OTT Release) आ गया है। जिसमें सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: 31 मार्च तक शुक्र इन पांच जातकों पर रहेंगे मेहरबान, प्रमोशन और इंक्रीमेंट के प्रबल योग
'मामला लीगल है'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/AAAABYYkGqNkwXHbHiK4ynL72wN65xeaKPYRk6lxkt-njlg2RMkUN6O6Ji6Sr8qzdMKg53_cRW14a_DpWbG4RTg70mKlyI5FYe85CK2B-859x483.jpg)
1 मार्च को ही नेटफ्लिक्स (OTT Release) पर 'मामला लीगल है' रिलीज हुई जिसमें रवि किशन दिलचस्प किरदार में नजर आए।
‘महारानी’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/huma_qureshi_maharani_season_2_trailer-sixteen_nine-859x483.jpg)
7 मार्च को सोनी लिव पर हुमा कुरैशी की फेमस वेबसीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन आने वाला है।
‘शोटाइम’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/1707977832_showtime-trailer-839x559.jpg)
8 मार्च को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेबसीरीज ‘शोटाइम’ भी disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
‘मर्डर मुबारक’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/all-about-netlfixs-murder-mubarak-movie-001-1024x538-1-859x451.jpg)
15 मार्च को पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स (OTT Release) पर आएगी। इसमें पंकज त्रिपाठी सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स हैं।
‘ए वतन मेरे वतन’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/ae-watan-mere-watan-1674449349.jpg)
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को सारा अली खान की फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ रिलीज होगी। तो
‘द ग्रेट कपिल शो'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/108115299-859x483.jpg)
30 मार्च को डी ‘द ग्रेट कपिल शो’ भी आने वाला है। कपिल शर्मा लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर के साथ दिखाई देंगे।
‘प्रिसिला’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/tmp_tq9V3a_198cce46488ba61d_Priscilla___Official_Trailer_HD___A24_0-58_screenshot-859x458.jpg)
एलविस प्रेसले की पत्नी की जिंदगी पर आधारित ‘प्रिसिला’ फिल्म भी एक मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गयी है।
'हनुमान’
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Hanuman-Movie-details-compressed-839x559.jpg)
आज (2मार्च) साउथ की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें