Advertisment

OTT Release List: Netflix से लेकर JioCinema तक, 13 जून को रिलीज हुई ये नई फिल्में और Web Series, वीकेंड पर लें इनका मजा

OTT Release: Netflix, JioCinema, Prime Video और SonyLIV जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 जून को 7 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं। जानें पूरी लिस्ट और प्लान करें अपना वीकेंड एंटरटेनमेंट।

author-image
anjali pandey
OTT Release List: Netflix से लेकर JioCinema तक, 13 जून को रिलीज हुई ये नई फिल्में और Web Series, वीकेंड पर लें इनका मजा

OTT Release June 13 :  अगर आप वीकेंड पर घर बैठे कुछ शानदार और एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आई नई रिलीज़ लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है। 13 जून को नेटफ्लिक्स, जियोसिनेमा, प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हुई हैं। थ्रिलर से लेकर हॉरर, डॉक्यूमेंट्री से लेकर स्पोर्ट्स ड्रामा तक, हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।

Advertisment

देखिए 13 जून को रिलीज़ हुईं ये 7 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़

1. राणा नायडू सीजन 2 – Netflix

राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल स्टारर ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज एक बार फिर दर्शकों के लिए लौटी है। सीजन 1 के हिट होने के बाद अब सीजन 2 में एक और लेवल का सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा।

2. इन ट्रांजिट (In Transit) – Prime Video

जोया अख्तर और रीमा कागती की प्रोड्यूस की गई यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ आयशा सूद के डायरेक्शन में बनी है। यह एक रियलिस्टिक और सोचने पर मजबूर कर देने वाली डॉक्यूमेंट्री है।

3. केसरी चैप्टर 2 – JioCinema (Hotstar)

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की यह फिल्म अब थिएटर के बाद ओटीटी पर भी उपलब्ध है। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को झकझोर कर रख देगी।

Advertisment

4. अलप्पुझा जिमखाना – Sony LIV

मलयालम भाषा की यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एक मजेदार ट्विस्ट के साथ आती है। खेल और कॉमेडी का बेहतरीन मिक्स देखने को मिलेगा।

5. सुभम – JioCinema (Hotstar)

तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सुभम’ एक मैरिड कपल की कहानी है जिसमें डर और हंसी दोनों का मजेदार तालमेल है। फिल्म सामंथा रूथ प्रभु के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।

6. किंग्स ऑफ जो'बर्ग सीजन 3 – Netflix

अफ्रीकन क्राइम-ड्रामा सीरीज का तीसरा सीजन दो भाइयों की कहानी है जो अंडरवर्ल्ड में अपना राज स्थापित करते हैं। सुपरनैचुरल एलिमेंट्स इसे और दिलचस्प बनाते हैं।

Advertisment

7. (Reserve space for surprise drop)

अगर कोई अनाउंसमेंट लास्ट मिनट आती है या सरप्राइज़ रिलीज होती है, तो उस पर भी नजर रखें। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वीकेंड के लिए अक्सर कुछ एक्सक्लूसिव रिलीज़ लाते हैं।

ott release June 13 OTT movies new web series 2025 Netflix releases JioCinema movies weekend OTT list what to watch today new movies on OTT web series list OTT रिलीज़ नई वेब सीरीज 13 जून ओटीटी फिल्में Netflix रिलीज़ JioCinema नई फिल्में आज क्या देखें वीकेंड मूवी लिस्ट हिंदी वेब सीरीज नई ओटीटी मूवीज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें