/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KzERBM0P-nkjoj-19.webp)
Weekend OTT Release 24 October: हर शुक्रवार ओटीटी लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। इस हफ्ते यानी 24 अक्टूबर, शुक्रवार को भी मनोरंजन का पूरा डोज मिलने वाला है। रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर कई शानदार टाइटल्स रिलीज हो रहे हैं जो आपके वीकेंड को बेहद खास बना देंगे। आइए जानते हैं इस फ्राइडे ओटीटी पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा
1. ईडन (Eden)
[caption id="" align="alignnone" width="781"]
ईडन[/caption]
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रॉन हॉवर्ड निर्देशित Eden एक सर्वाइवल ड्रामा है जो 1929 में गैलापागोस द्वीपों पर बसे यूरोपीय सैटलर्स की कहानी दिखाती है। वे एक आदर्श समाज बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन संघर्ष और रहस्य उनके बीच अराजकता फैला देते हैं। फिल्म में जूड लॉ, एना डी अरमास, वैनेसा किर्बी, डैनियल ब्रुहल और सिडनी स्वीनी जैसे सितारे नजर आएंगे।
2. परम सुंदरी (Param Sundari)
[caption id="" align="alignnone" width="1369"]
परम सुंदरी[/caption]
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो / OTTplay Premium
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर Param Sundari एक रोमांटिक कॉमेडी है। कहानी परम नाम के एक अमीर नॉर्थ इंडियन युवक की है जो एक मैचमेकिंग ऐप पर केरल की खूबसूरत होमस्टे मालिक से मिलता है। दोनों की केमिस्ट्री और मजेदार ट्विस्ट इस फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं।
3. कार्दशियन सीजन 7 (The Kardashians Season 7)

प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
किम, क्लोए, केंडल, काइली और क्रिस जेनर की वापसी के साथ ‘The Kardashians’ का नया सीजन हाजिर है। इस बार फोकस किम की कानूनी लड़ाइयों, पेरिस डकैती केस और उनकी जिंदगी में आए नए खतरों पर रहेगा।
4. कुरुक्षेत्र पार्ट 2 (Kurukshetra Part 2)
/bansal-news/media/post_attachments/lm-img/img/2025/10/18/600x338/kurukshetra_part_2_1760798752812_1760798752989.jpg)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
महाभारत पर आधारित Kurukshetra की एनिमेटेड सीरीज़ का यह अंतिम पार्ट है। कहानी युद्ध के आखिरी नौ दिनों पर केंद्रित है — अभिमन्यु की मृत्यु, अर्जुन-कर्ण का सामना और भीम के द्वंद जैसी घटनाएं इसमें दिखाई जाएंगी।
5. नादिकर (Nadikar)
/bansal-news/media/post_attachments/posts/images/2025/Nadikar-OTT-Release-date.jpg)
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
टोविनो थॉमस स्टारर यह मलयालम कॉमेडी-ड्रामा एक सुपरस्टार की कहानी है जो अपने अहंकार के कारण करियर खो देता है और फिर आत्मचिंतन के सफर पर निकलता है। फिल्म में सुरेश कृष्ण और सौबिन शाहिर अहम किरदार निभा रहे हैं।
6. शक्ति थिरुमगन (Shakthi Thirumagan)

प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
विजय एंटनी की तमिल पॉलिटिकल थ्रिलर Shakthi Thirumagan एक लॉबिस्ट की कहानी है जो अपनी मां की हत्या के बाद न्याय की लड़ाई लड़ता है और सत्ता में बैठे भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करने की कोशिश करता है।
7. ए हाउस ऑफ डायनामाइट (A House of Dynamite)
/bansal-news/media/post_attachments/photos/68ed258fddae4c0d3280bec5/master/w_2560,c_limit/CHANG---THE-HOUSE-OF-DYNAMITE---UBO_20240926_29648_R3.jpg)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
एक रहस्यमयी मिसाइल अटैक से अमेरिका में फैली दहशत की कहानी। फिल्म में इदरीस एल्बा, रेबेका फर्ग्यूसन और गेब्रियल बासो नजर आएंगे। व्हाइट हाउस में तनाव, राजनीतिक दबाव और संभावित वैश्विक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह थ्रिलर दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी।
ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: धनु के लिए मिलाजुला होगा दिन, मकर की लवलाइफ होगी खास, कुंभ मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें