Advertisment

Indian Railway: अब रेलवे में चोरी होने का नहीं रहेगा डर ! जल्द ही ‘ओटीपी आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली रखेगी सुरक्षित

रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही ‘ओटीपी’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली का उपयोग शुरू करने वाला है।

author-image
Bansal News
Indian Railway: अब रेलवे में चोरी होने का नहीं रहेगा डर !  जल्द ही ‘ओटीपी आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली रखेगी सुरक्षित

नई दिल्ली।  रेलवे माल ढुलाई एवं पार्सल ट्रेन में वस्तुओं को चोरी होने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही ‘ओटीपी’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ प्रणाली का उपयोग शुरू करने वाला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

स्मार्ट लॉक मुहैया कराया

इस प्रणाली का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ‘स्मार्ट लॉक’ मुहैया किया जाता है जिसमें ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है। इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली सुरक्षित ओटीपी पर पूर्णत: आधारित होगी, जिसका उपयोग ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे खोलने और बंद करने में किया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी। डिब्बे को ओटीपी के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा।

हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित

अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं। ’’ उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी को ओटीपी प्राप्त होगा कि माल का लदान या उसे उतारने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रणाली सुगम रहे। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने के लिए सक्रियता से जुटे हैं, जो यह सेवा किफायती दर पर उसे मुहैया कर सके।

india Indian Railways indian railway railway station railway railways Indian Indian Railway History indian railways train indian railways video indian railway fare indian railway new indian railways history indian railway budget indian railways first class indian railways videos indian railways vs chinese railways indian railway review indian railways fastest train indian railway status indian railways color
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें