Advertisment

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी लेकर आया द्वारका–सोमनाथ टूर पैकेज, 5 दिन में करें पवित्र धामों की यात्रा

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश में घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC ने द्वारका, नागेश्वर, पोरबंदर और सोमनाथ जाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है.

author-image
Sourabh Pal
IRCTC

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश में घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC ने द्वारका, नागेश्वर, पोरबंदर और सोमनाथ जाने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. ये 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी. 

Advertisment

बता दें कि भारत के पश्चिमी छोर पर स्थित द्वारका भारत के सबसे पवित्र स्थलों में शुमार है. ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने उत्तर प्रदेश से आकर द्वारका नगर की स्थापना की थी. इसके अलावा गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य, जिसे सासन गिर के नाम से भी जाना जाता है, भारत के गुजरात राज्य में तलाला गिर के पास स्थित एक वन, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य है. इसकी स्थापना 1965 में जूनागढ़ के तत्कालीन नवाब के निजी शिकार क्षेत्र में की गई थी. गिर राष्ट्रीय उद्यान मानसून के पूरे मौसम में हर साल 16 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है. 

वहीं, सोमनाथ प्रभास पाटन में स्थित है, जो गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के बहुत निकट है. यह हिंदुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहला है. माना जाता है कि सोमनाथ के तटवर्ती मंदिर का निर्माण चार चरणों में हुआ था - भगवान सोम द्वारा सोने में, रवि द्वारा चांदी में, भगवान कृष्ण द्वारा लकड़ी में और राजा भीमदेव द्वारा पत्थर में. 

कब से शुरू होगी यात्रा

इस टूर पैकेज के तहत आपको होटल में ठहराया जाएगा और यात्रियों को स्थानीय कैब सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा इस टूर पैकेज में भोजन जैसी अहम सुविधाएं भी शामिल है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को बस के जरिए द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ का भ्रमण करवाया जाएगा. 

Advertisment

कितना होगा किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप बस में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 52,400 रुपये किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 27,700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 20,600 रुपये है.

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:IRCTC Tour Package 2026: श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों का करें भ्रमण, IRCTC ने लॉन्च किया शानदार हवाई टूर पैकेज

Advertisment
IRCTC IRCTC Tour Package IRCTC Tour somnath porbandar dwarka
Advertisment
चैनल से जुड़ें