Advertisment

IRCTC Tour Package: साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, 21 जनवरी से शुरू होगा आईआरसीटीसी का चेन्नई-शिरडी टूर

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी देश-विदेश के तमाम प्रसिद्ध स्थलों पर घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने चेन्नई से शिरडी जाने के लिए रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है व 21 जनवरी से शुरू होगा.

author-image
Satya Sharma
shirdi

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी देश-विदेश के तमाम प्रसिद्ध स्थलों पर घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने चेन्नई से शिरडी जाने के लिए रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है व 21 जनवरी से शुरू होगा. 

Advertisment

टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं

शिरडी में श्री साई बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है और भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है. यह मंदिर सभी धर्मों, जातियों और संप्रदायों के लाखों भक्तों को आकर्षित करता है जो श्री साई बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं. जब बाबा 20 वर्ष की आयु में शिरडी में शारीरिक रूप से विद्यमान थे, तब यह मिट्टी की दीवारों वाले 80 फूस के घरों का एक छोटा सा गांव था. आज यह आलीशान आधुनिक इमारतों और दुकानों वाला एक बड़ा शहर है. गुरुवार का दिन साई बाबा की विशेष पूजा का दिन है. इस दिन देश भर से भक्त साई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी आते हैं. 

This may contain: there is a statue that looks like a man wearing a crown and garland around his neck

इस टूर पैकेज के तहत आपको सुबह 10:25 चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन के द्वारा शिरडी ले जाया जाएगा. उसके बाद आप अगले दिन सुबह 10:50 बजे साईनगर शिरडी स्टेशन पहुचेंगे. शिरडी में आपको होटल में चेक दिन करना होगा, जिसके बाद आप अपनी सुविधानुसार मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. इसके अलावा आपके नाश्ते और भोजन की सुविधा होटल में ही रहेगी. 

कितना होगा किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 5500/- रुपये किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 3650/- रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 3450/- रुपये है.

Advertisment

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:IRCTC Tour Package 2026: हिमाचल घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया व बुकिंग समेत टूर पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC travel Chennai Shirdi IRCTC Tour Package shirdi sai baba Sai Baba IRCTC tour package 2026
Advertisment
चैनल से जुड़ें