Advertisment

Cheapest Flight Tickets: 1 रुपये में मिलेगी फ्लाइट टिकट! इंडिगो का धमाकेदार ऑफर, खत्म होने से पहले करें बुक

IndiGo 1 Rupee Flight Ticket: परिवार के साथ कम समय में लंबी यात्रा को लेकर फ्लाइट से सफर करने का तो मन, हर किसी का होता है। जिसमें बच्चों को तो फ्लाइट में सफर करना सबसे ज्यादा पसंद होता है।

author-image
anjali pandey
new poster 1

IndiGo 1 Rupee Flight Ticket: परिवार के साथ कम समय में लंबी यात्रा को लेकर फ्लाइट से सफर करने का तो मन, हर किसी का होता है। जिसमें बच्चों को तो फ्लाइट में सफर करना सबसे ज्यादा पसंद होता है। आसमान से देखने वाले बादल उन्हें अपनी ओर खींचते हैं। अगर आप महंगे फ्लाइट किराए के कारण बच्चों के साथ हवाई सफर टाल देते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है।

Advertisment

एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) यात्रियों के लिए न्यू ईयर का खास तोहफा लेकर आई है। जिसमें एयरलाइन ने ‘Sail into 2026’ नाम से एक स्पेशल सेल लॉन्च की है। इसमें 0 से 24 महीने तक के बच्चे सिर्फ 1 रुपये में फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब टिकट इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप से सीधे बुक की गई हो। 

1 रुपये में कैसे मिलेगा बच्चे का टिकट?

अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं, तो शिशु यात्रियों के लिए किराया सिर्फ 1 रुपए रखा गया है।।लेकिन चेक-इन के समय बच्चे की उम्र साबित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, हॉस्पिटल डिस्चार्ज पेपर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर पासपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। अगर उम्र का वैध प्रमाण नहीं दिया गया, तो बच्चे के टिकट का पूरा किराया देना भी पड़ सकता है।

कब तक चलेगी इंडिगो की येसेल?

इंडिगो की यह न्यू ईयर सेल 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए किराया सिर्फ 1499 रुपये से शुरू है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किराया 4499 रुपये से है। तो चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर प्रीमियम इंडिगो स्टे फ्लाइट्स सिर्फ 9999 रुपये में उपलब्ध है। ये सभी किराए ऑल-इनक्लूसिव हैं, जिससे यात्रियों को बजट में आरामदायक और सुरक्षित सफर का मौका मिलेगा।

Advertisment

ऐड-ऑन सर्विसेज पर भी जबरदस्त छूट

इंडिगो सिर्फ टिकट पर ही नहीं, बल्कि अपनी पॉपुलर 6E ऐड-ऑन सर्विसेज पर भी भारी छूट दे रहा है। जिसमें फास्ट फॉरवर्ड सर्विस पर 70% तक की छूट है। वहीं प्री-पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% तक की छूट मिल रही है। स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर भी 15% की छूट दी जा रही है। चुनिंदा रूट्स पर इमरजेंसी XL सीट सिर्फ 500 रुपये में

टिकट कहां और कैसे बुक करें?

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्री कई आसान ऑप्शन से टिकट बुक कर सकते हैं। जिसमें वह इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, AI-पावर्ड असिस्टेंट 6ESkai, इंडिगो का WhatsApp नंबर +91 70651 45858, चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट और ऐप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं। 

क्यों खास है ये ऑफर?

इस सेल में न सिर्फ हवाई यात्रा सस्ती हो रही है, बल्कि छोटे बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करना भी अब आसान और किफायती बन गया है।

Advertisment

 ये भी पढ़ें:  Gold Rate Today 15 January 2026: सातवें आसमान में चढ़ा सोने का भाव, चांदी ने भी पकड़ी तेज रफ्तार, जानें आज के ताजा रेट

IndiGo 1 Rupee Flight Ticket cheap flight tickets India IndiGo domestic flight offer IndiGo baby ticket price
Advertisment
चैनल से जुड़ें