Advertisment

India Vs South Africa: रायपुर वनडे में विराट-ऋतुराज का शतक बेकार, खराब गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से भारत की हार

रायपुर में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अगला निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे वनडे में हार की वजह खराब गेंदबाजी और फील्डिंग रही।

author-image
Rahul Garhwal
South Africa beat India by 4 wickets India vs South Africa raipur one day hindi news

India vs South Africa: रायपुर वनडे भारत के हाथ से फिसल गया। विराट और ऋतुराज के शतक और राहुल की फिफ्टी के दम पर 358 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई। गेंदबाजों और खराब फील्डिंग ने बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

Advertisment

भारत के गेंदबाजों की पिटाई

भारतीय गेंदबाजों ने इतनी खराब गेंदबाजी की कि 358 रन भी कम पड़ गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.2 ओवर में 85 रन खर्च किए। कुलदीप यादव ने 78 रन खर्च किए। हर्षित राणा ने 70 और अर्शदीप ने 54 रन खर्चे।

कैच छोड़े, मिसफील्ड, ओवरथ्रो

18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने मारक्रम का आसान कैच छोड़ दिया। वे उस वक्त 59 रन पर खेल रहे थे। फिर उन्होंने शतक लगाया। जायसवाल ने 2 आसान चौके भी छोड़ दिए। डेथ ओवर्स में फील्डर्स ने मिसफील्ड कीं और ओवरथ्रो से एक्सट्रा रन दिए। गेंदबाजों ने 11 वाइड गेंदें डालीं।

Advertisment

अफ्रीका के लिए एडन मारक्रम का शतक

भारत ने साउथ अफ्रीका को 359 रन का टारगेट दिया था। अफ्रीका के लिए एडन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 110 रन बनाए। कप्तान टेंबा बवुमा ने 46 रन बनाए। ब्रीटजी और डेवाल्ड ब्रेविस ने फिफ्टी लगाई।

काम नहीं आए विराट-ऋतुराज के शतक

विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। विराट ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े। कप्तान केएल राहुल ने 66 रन बनाए।

सीरीज 1-1 से बराबर, 6 दिसंबर को निर्णायक मैच

दूसरा वनडे जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Advertisment
india vs south africa India loses Raipur ODI South Africa beat India in Raipur ODI South Africa beats India by 4 wickets in the second ODI India loses Raipur ODI by 4 wickets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें