/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/new-year-2026-sports-tournament-t20-world-cup-fifa-world-cup-hindi-news-2026-01-01-10-43-14.jpg)
New Year 2026 Sports Event: साल 2026 स्पोर्ट्स फैंस के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है। इस साल दुनियाभर में कई बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स होंगे। क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप से लेकर FIFA वर्ल्ड कप और विंटर ओलंपिक के अलावा और भी इवेंट होंगे।
T20 वर्ल्ड कप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/new-year-2026-sports-tournament-t20-world-cup-fifa-world-cup-hindi-news-2026-01-01-10-47-13.jpeg)
क्रिकेट फैंस को नए साल में 7 फरवरी का इंतजार है, जब टी20 वर्ल्ड कप शुरू होगा। भारत कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में उतरेगा और अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगा। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होगा।
फीफा वर्ल्ड कप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/fifa-world-cup-trophy-2026-01-01-10-48-58.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप 2026 11 जून से 19 जुलाई के बीच संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में खेला जाएगा। इस बार रिकॉर्ड 48 टीमें हिस्सा लेंगी, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार होगा। पहले 32 टीमें खेलती थीं। Fifa वर्ल्ड कप 2026 में कुल 104 मैच होंगे।
हॉकी वर्ल्ड कप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/hockey-world-cup-2026-2026-01-01-10-50-27.jpg)
हॉकी वर्ल्ड कप 2026 15 से 30 अगस्त 2026 तक होगा। मैच बेल्जियम के वाव्रे के नए बेल्फियस हॉकी एरेना और नीदरलैंड के प्रसिद्ध वागनेर स्टेडियम, एम्स्टर्डम में खेले जाएंगे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुषों का फाइनल वाव्रे में और महिलाओं का फाइनल एम्स्टर्डम में खेला जाएगा। भारतीय टीम हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में खेलेगी।
भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/rohit-kohli-2026-01-01-10-53-02.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। 3 वनडे की सीरीज का फैंस को इसलिए इंतजार है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखेंगे। रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, इसलिए फैंस RO-KO को देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में दोनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था।
विंटर ओलंपिक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/winter-olympics-2026-01-01-10-51-33.jpg)
शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olympics) 2026 का आयोजन 6 से 22 फरवरी तक मिलान और कोर्टिना, इटली में होगा। 90 से 93 देशों के 3,500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे।
बास्केटबॉल
NBA फाइनल्स - जून में अमेरिका में होगा।
FIBA Women Basketball World Cup - सितंबर में जर्मनी में होगा।
ये खबर भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उपकप्तान, देखें स्क्वॉड
टेनिस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/wimbledon-2026-01-01-10-54-40.jpg)
ऑस्ट्रेलियन ओपन - जनवरी में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में होगा।
फ्रेंच ओपन - मई-जून में पेरिस में होगा।
विम्बलडन - जून-जुलाई में लंदन में होगा।
US Open - अगस्त-सितंबर में न्यूयॉर्क में होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें