/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/vaishnavi-sharma-jemimah-rodrigues-news-2025-12-21-22-13-58.jpg)
India vs Sri Lanka 1st t20: भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले विमेंस टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल से पहली क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू किया। मैच से पहले वे सीसीसीआई की X पोस्ट पर छाई रहीं। उनके 9.30 मिनट के वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। जिसमें वैष्णवी खुद अपने इंटरनेशनल डेब्यू की कहानी बयां कर रही हैं।
𝗝𝗼𝘂𝗿𝗻𝗲𝘆 𝗼𝗳 𝗮 𝗖𝗮𝗹𝗹-𝗨𝗽 🇮🇳
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
Vaishnavi Sharma narrates the moments leading to her dreams coming true ❤️
Including the jersey reveal to her parents 🤗
WATCH 🎥🔽 - By @mihirlee_58#TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/soMSewkA76
डेब्यू मैच में वैष्णवी की किफायती गेंदबाजी
वैष्णवी ने अपने डेब्यू मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए। वैष्णवी के डेब्यू से मध्यप्रदेश और खासकर ग्वालियर-चंबल डिवीजन में खुशी का माहौल है। वैष्णवी ग्वालियर-चंबल की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ने भारतीय टीम की जर्सी पहनी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/vaishnavi-2025-12-21-22-39-36.jpg)
विशाखापट्टम में पहला मैच जीतने के साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी 23 दिसंबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद के तीन मैच तिरुवनंतपुरम (केरल) में होंगे।
जेमिमा की नाबाद फिफ्टी
भारत ने 122 रन के टारगेट को 14.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसमें जेमिमा रॉड्रिक्स के नाबाद 69 रन की पारी खास रही। रॉड्रिक्स ने 44 गेंदों में 10 चौके जमाए। इनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत करते हुए 25 गेंदों में 25 रन ठोंके। सैफाली ने 9 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से काव्या कविंदी और इनोका रणवीरा को एक-एक सफलता मिली।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/vaishnavi-with-harmanpreet-2025-12-21-22-42-29.jpg)
वैष्णवी शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए
इससे पहले श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट 121 रन बनाए। जिसमें विशमी गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ती शर्मा और श्रीचरणी को एक-एक विकेट मिला। वैष्णवी शर्मा ने किफायती गेंदबाजी की। चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए।
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: सूर्यकुमार यादव कप्तान, अक्षर पटेल उपकप्तान, गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी
टीम एमपी की दो प्लेयर
विमेंस टीम इंडिया में संभवत: पहली बार है जब प्लेइंग टीम में एमपी की दो क्रिकेटर खेलीं। तेज गेंदबाजी क्रांति गौड़ और वैष्णवी शर्मा। क्रांति छतरपुर की रहने वाली हैं और वैष्णवी शर्मा ग्वालियर की हैं। यह मध्यप्रदेश क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें