भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे आज: इंदौर टीम इंडिया का लकी ग्राउंड, अब तक कोई ODI नहीं हारा

India vs New Zealand 3rd ODI Indore

India vs New Zealand 3rd ODI Indore: इंदौर में रविवार, 18 जनवरी को एक और रिकॉर्ड बनने वाला है, जब भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीसरे और सबसे अहम मुकालबे में आमने-सामने होंगे। गबाह बनेगा एमपीसीए का होल्कर स्टेडियम। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

इंदौर मैच होगा निर्णायक

यूं तो दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं, लेकिन तीसरे वनडे में जो जीतेगा वही चैंपियन बनेगा। इस लिहाज से संडे को होने वाला मुकाबला बेहद दिलचस्प और रोमांचक होने की पूरी संभावना है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला (बडोदरा) मैच भारत ने चार विकेट से जीता और दूसरा (भुवनेश्वर) मुकाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता है। इससे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। अब इंदौर में जो जीतेगा वहीं ट्रॉफी विनर होगा।

H0lker Stedium
इंदौर का होलकर स्टेडियम...यहां आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला है।

इंदौर में टीम इंडिया का अजेय अभियान रहेगा !

इंदौर टीम इंडिया के लिए बेहद लकी है। यहां भारतीय टीम अब तक हुए सभी सात वनडे जीत चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया रिकॉर्ड शानदार रहा है। 24 जनवरी 2023 को हुए मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 90 रन से हराया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच भी टीम इंडिया जीत चुकी है। साथ ही साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत का रिकॉर्ड है। 

इंदौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन

  • 24 सितंबर 2023- ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया 

  • 24 जनवरी 2023- न्यूज़ीलैंड को 90 रन से हराया। 

  • 24 सितंबर 2017-ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।

  • 14 अक्टूबर 2015- साउथ अफ्रीका को 22 रनों से हराया।

  • 8 दिसंबर 2011- वेस्टइंडीज को 153 रनों से शिकस्त दी।

  • 17 नवंबर 2008- इंग्लैंड को 54 रनों चटाई धूल।

  • 15 अप्रैल 2006- इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया।

 आज इंदौर में कैसा रहेगा मौसम ? 

मैच के दिन इंदौर में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप निकलेगी, जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, बल्कि दर्शक धूप में मैच का आनंद ले सकेंगे। दिन का तापमान 26-27 डिग्री रहने की संभावना है। देर शाम से जरूर ओस बाद में फिल्डिंग करने वाली टीम के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। कुल मिलाकर होलकर स्टेडियम में क्रिकेट को पूरा माहौल होगा।

ये भी पढ़ें: ICC Odi Rankings: विराट कोहली से छिन जाएगी नंबर-1 की कुर्सी ! बचाना है तो 18 जनवरी को लगाना होगा शतक

मैच कहां देखें ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी।

ये भी पढ़ें:  इंदौर के पानी से घबराए शुभमन गिल: साथ लाए 3 लाख की वॉटर प्यूरीफायर मशीन, भागीरथपुरा में मौतों के बाद नॉर्मल पानी नहीं पी रहे भारतीय कप्तान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article