Advertisment

India Vs New zealand 3rd T20: भारत ने 10 ओवर में जीता तीसरा T20 मैच, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 5 मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

भारत ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 5 मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही मैच जीत लिया।

author-image
Rahul Garhwal
India beat New zealand in 3rd T20 hindi news

India Vs New zealand 3rd T20: जसप्रीत बुमराह के 3 विकेट और उसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की दमदार पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। 5 मैच की सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisment

भारत ने 10 ओवर में जीता मैच

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 154 रन का टारगेट दिया था जिसे भारतीय ने सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। संजू सैमसन के पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ईशान 28 रन पर आउट हुए। अभिषेक ने नाबाद 68 और सूर्यकुमार ने 57 रन की पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी

Advertisment

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। बुमराह ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला। बुमराह मैन ऑफ द मैच रहे।

28 जनवरी को चौथा मैच

भारत ने 5 मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच 48 रन और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था। चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के लिए फिलिप्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। कॉन्वे को हर्षित राणा ने आउट किया। दूसरे ओवर में रचिन रविंद्र आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने संभलकर बैटिंग की। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 48 रन फिलिप्स ने बनाए। मार्क चैपमैन ने 32 रन की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में मिचेल सेंटनर ने 27 रन बनाकर टीम को 153 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisment

india vs new zealand 3rd t20 live score india vs new zealand 3rd t20 India Beat New Zealand
Advertisment
चैनल से जुड़ें