Advertisment

भोपाल इंटर प्रेस क्रिकेट: पब्लिक वाणी बना पहली बार चैंपियन, फाइनल में पीपुल्स समाचार को हराया

राजधानी भोपाल में खेले गए इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पब्लिक वाणी ने पीपुल्स समाचार को 29 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती। पब्लिक वाणी को एक लाख रुपए और पीपुल्स समाचार को 50 हजार रुपए को कैश प्राइज दिया गया।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Inter Press Cricket Tournament 2026

Bhopal Inter Press Cricket Tournament 2026: राजधानी भोपाल में खेले गए इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट (31st DIGIANA IES INTER PRESS T20 CRICKET TOURNAMENT) के फाइनल में पब्लिक वाणी ने पीपुल्स समाचार को 29 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती। पब्लिक वाणी को एक लाख रुपए और पीपुल्स समाचार को 50 हजार रुपए को कैश प्राइज दिया गया।
 ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेल गए मुकाबले में पब्लिक वाणी ने पीपुल्स समाचार को 145 रन का टारगेट दिया, लेकिन पीपुल्स टीम 115  रन पर ही ढेर हो गई।

Advertisment

पब्लिक वाणी के शशांक का ऑलराउंड प्रदर्शन

ओल्ड कैंपियन मैदान सेमीफाइनल में मजबूत दैनिक भास्कर टीम को 8 विकेट से हराने वाली पीपुल्स समाचार टीम के हौंसले बुलंद थे। सभी को उम्मीद थी कि फाइनल में पीपुल्स का पलड़ा भारी रहेगा, पर पब्लिक वाणी के गेंदबाजों ने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया। पब्लिक वाणी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जिसमें शशांक गुप्ता ने पारी को संभाला और 52 गेंदों में शानदार 66 रन का येागदान दिया। उन्होंने पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया। बाद में शशांक ने दो विकेट भी झटके। पब्लिक वाणी के कप्तान विशाल गर्ग ने 15 रन जोड़े। साथ ही संजय मालवीय ने 10 गेंदों में 20 रन और पियूष मिश्रा ने 23 गेंदों में 25 रन ठोंके।

टूर्नामेंट के फाइनल की खास तस्वीरें

public vani
इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के बाद चीयर्स करते पब्लिक वाणी टीम के खिलाड़ी।
palic vani6
इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट की रनरअप पीपुल्स समाचार टीम ट्रॉफी और कैश प्राइज लेते हुए।
Advertisment
pablik vani4
इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मौजूद अतिथिगण।
Pablik vani1
इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के बाद जश्न की मुद्रा में पब्लिक वाणी टीम के खिलाड़ी।
Bhopal Inter Press Cricket Tournament 2026
इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता पब्लिक वाणी (Blue kit) और उपविजेता पीपुल्स समाचार (Yellow kit) टीम के खिलाड़ी।
Advertisment

पीपुल्स के फराज ने झटके 4 विकेट

पीपुल्स की ओर से फराज सबसे सबसे सफल गेंदबाज रहे। फराज ने 4 विकेट झटके। इनके अलावा आयुष नेगी और संजय शर्मा को 1-1 सफलता मिली। विवेक, महेंद्र और राहुल तवर के हाथ नहीं कोई विकेट नहीं लगा।

पीपुल्स की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

पीपुल्स के बल्लेबाज सेमीफाइनल जैसा टेम्प्रामेंट नहीं दिखा सके। शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसके बाद कोई बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। तू-चल-मैं आया की तर्ज पर पूरी टीम 19.3 ओवर में 115 रन ही बना सकी। ओपनर संजय शर्मा (26) और  मनीष दीक्षित (19) ने पहले विकेट के लिए महत्वपूर्ण 47 रन जोड़े। इसके बाद महेंद्र (12), राहुल तवर (18) और शिवकुमार (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान विवेक एस ने 3 रन बनाए।

दीपक की गेंदबाजी ने तय की पीपुल्स की हार

पब्लिक वाणी के दीपक बाजपेयी ने शुरू के तीन विकेट झटककर पर पीपुल्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद दूसरे छोर से प्रकाश ने बाकी की कसर पूरी कर दी। दीपक ने 4 और प्रकाश ने दो विकेट झटके। बाद में शशांक गुप्ता ने शिवकुमार व गुफरान को क्लिन बोल्ड कर टीम का पुलंदा बांध दिया। विष्णु और देवेंद्र सिंह को एक-एक सफलता मिली।

Advertisment

पुरस्कार वितरण में ये रहे मौजूद

टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी, डिजियाना ग्रुप के सीएमडी तेजेंद्र सिंह घुम्मन, प्रदेश बीजेपी मीडिया के प्रभारी आशीष अग्रवाल और जनसंपर्क के अतिरिक्त संचालक जीएस बाधवा ने किया। इस मौके पर पत्रकार मनीष दीक्षित, रिजवान अहमद सिद्दिकी, आईपीएस के डीन संजय शर्मा, आरएनटीयू के पीआरओ विजय सिंह एवं रूपेंदर सिंह चौहान और आयोजन समिति के संरक्षक मृगेंद्र सिंह मौजूद थे। 

तीन कैटेगरी में हुआ टूर्नामेंट

टूर्नामेंट तीन कैटेगरी में आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार, कॉर्पोरेट और डिपार्टमेंटल का अलग-अलग टूर्नामेंट हुआ। इनमें कुल 33 टीमों ने हिस्सा लिया। कॉर्पोरेट ग्रुप में हमीदिया स्पोर्ट्स विजेता और भोपाल क्रिकेट क्लब उपविजेता बना। इसी तरह डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट में डीजीपी टीम विनर और नगर निगम भोपाल टीम रनरअप रही।

ये बने बेस्ट प्लेयर

  • बैट्समैन: प्रभात शुक्ला (दैनिक भास्कर- एक शतक, 218 रन)

  • बॉलर: प्रकाश (पब्लिक वाणी- 10 विकेट)

  • फिल्डर: अजीत सिंह (दैनिक जागरण)

  • विकेटकीपर: अश्विनी सोलंकी (दैनिक भास्कर)

  • टूर्नामेंट की सबसे अनुशासित टीम: नवदुनिया

  • मानसरोवर मैच ऑफ द फाइनल: शशांक सिंह (पब्लिक वाणी-66 रन, 2 विकेट)

  • RNTU मोस्ट वैल्युएबेल प्लेयर: दीपक वाजपेयी (पब्लिक वाणी- 2 विकेट)

  • RNTU  प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: जलील खान (राज एक्सप्रेस)

  • विजेता टीम: पब्लिक वाणी- एक लाख रुपए कैश और ट्रॉफी

  • उपविजेता टीम: पीपुल्स समाचार - 50 हजार रुपए और रनरअप ट्रॉफी
Advertisment

ये भी पढ़ें:   भोपाल इंटर प्रेस क्रिकेट: दैनिक भास्कर को हराकर पीपुल्स समाचार फाइनल में, खिताब के लिए पब्लिक वाणी से भिड़ेगी

Bhopal Inter Press Cricket Tournament 2026 Public Vani Champion
Advertisment
चैनल से जुड़ें