Basant Panchami 2026: राहु के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए बसंत पर जरूर करें ये उपाय, आएगा करियर में उछाल!

basant panchami 2026 date rahu dosh upay

Basant Panchami 2026: वैसे तो बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती की पूजा के लिए खास होता है। इससे जातकों की विद्या बुद्धि में वृद्धि होती है। लेकिन क्या आप ये दिन आपकोराहु के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति दिला सकता है।

जी हां ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास के अनुसार बसंत पंचमी पर कुछ खास उपाय करने से राहु की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है। चलिए जानते हैं वे उपाय क्या हैं। 

हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी (Basant Panchami) मनाई जाएगी। जिन पर राहु की महादशा चल रही है या राहु का कुप्रभाव (Rahu ke Dosh)  है उन्हें बसंत पंचमी का उपाय राहु के दोषों से मुक्ति दिला सकता है। 

क्या हैं राहु के लक्षण

राहु कमजोर होता है तो व्यक्ति को झूठ बोलने की प्रवृत्ति, वाणी में कटुता, एकाग्रता की कमी राहु के संकेत होते हैं। 

राहु स्मार्ट और चालाक बनाता है लेकिन ये गलत दिशा में ले जाता है। 

किसे करना चाहिए राहु के उपाय 

ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास के अनुसार जिन्हें राहु की समस्या है या छठवें, आठवें और बारहवें भाव की दशा चल रही है उन्हों बसंत पंचमी पर राहु के उपाय जरूर करना चाहिए। उन्हें एकाग्र चित्त होकर देवी सरस्वती का पूजन करना चाहिए। 

मां सरस्वती के पूजन में मां सरस्वती के 108 नामों का जाप करना चाहिए। इसे श्री सरस्वती अष्टोत्तर सतनाम स्त्रोत का जाप करना चाहिए। 

इन्हें सफेल पीले फूल चढ़ाना चाहिए। 

खीर, चावल, केसर डालकर भोग लगाना चाहिए। 

मां सरस्वती का पूजन करने से असत्य, गरीबी के भाव से मुक्ति मिलती है। 

कब है बसंत पंचमी

ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास ने बताया कि हिन्दु पंचांग के अनुसार सरस्वती पूजन यानी बसंत पंचमी 23 जनवरी शुक्रवार को आ रही है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपको कई प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। 

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि में किस मंत्र का जाप करना चाहिए, कैसे मिलेगी कष्टों से मुक्ति, जानें इस खास मंत्र चमत्कार के उपाय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article