/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/year-ender-2025-viral-photos-pahalgam-attack-operation-sindoor-shubhanshu-shukla-space-photo-hindi-news-zxc-2025-12-31-00-58-44.png)
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/4-2025-12-31-00-33-35.jpg)
पहलगाम हमले की वायरल फोटो जिसने पूरे देश को सांसें रोकने पर मजबूर कर दिया
अप्रैल 2025 का पहलगाम आतंकी हमला साल की सबसे दर्दनाक घटनाओं में रहा। इस हमले के बाद सामने आई एक तस्वीर ने पूरे भारत को हिला दिया। तस्वीर में हनीमून पर गई एक दुल्हन अपने पति के निर्जीव शरीर को पकड़कर रोती हुई दिखी। यह तस्वीर सिर्फ एक क्षण नहीं थी, बल्कि आतंकवाद की उस सच्चाई का चेहरा थी जिसे देखकर पूरा देश स्तब्ध रह गया
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/5-2025-12-31-00-35-00.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर की कमान संभालती नारी शक्ति की तस्वीरें बनीं नई पहचान
पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए जवाबी मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस अभियान के दौरान सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयर फोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह की ब्रीफिंग्स लगातार चर्चा में रहीं। मीडिया में उनके सधे और आत्मविश्वासी चेहरे की तस्वीरें इस बात का प्रमाण थीं कि भारत की रक्षा व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका अब और अधिक निर्णायक हो चुकी है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/3-2025-12-31-00-35-39.jpg)
महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप तस्वीरें बनीं देश की धड़कन
नवंबर 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर देशभर में उत्सव का माहौल बना दिया। फाइनल के बाद ली गई टीम की तस्वीरें, खिलाड़ियों की आंखों में चमक और स्टेडियम में तिरंगे लहराते फैंस के चेहरे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बने रहे। यह सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि दशकों से संजोए गए सपनों का साकार होना था।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/2-2025-12-31-00-36-16.jpg)
महाकुंभ के संगम में करोड़ो ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ 2025' ने प्रबंधन और आस्था का नया वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया। लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो मानव इतिहास का सबसे बड़ा जमावड़ा बना। एआई (AI) आधारित सुरक्षा तंत्र और आधुनिक सुविधाओं के कारण इस आयोजन को 'स्मार्ट कुंभ' के रूप में दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने सराहा।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/6-2025-12-31-00-36-37.jpg)
महाकुंभ की मोनालिसा: एक तस्वीर जिसने श्रद्धा में रहस्य जोड़ दिया
प्रयागराज महाकुंभ में ली गई एक महिला श्रद्धालु की क्लोज-अप फोटो ने 2025 में अनोखा तूफान खड़ा कर दिया। उनके चेहरे पर दिखी रहस्यमय मुस्कान को देखते ही सोशल मीडिया ने उन्हें महाकुंभ की मोनालिसा का नाम दे दिया। यह तस्वीर देखते ही देखते करोड़ों लोगों तक पहुंच गई और लोग उनकी पहचान, कहानी और मुस्कान के पीछे के रहस्य को जानने के लिए उत्सुक हो उठे।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/12-2025-12-31-00-37-12.jpg)
विराट कोहली की भावुक तस्वीर ने 17 साल का सपना एक फ्रेम में समेट दिया
IPL 2025 में RCB की पहली जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में आए आंसुओं वाली तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हुई। वह ट्रॉफी को अपने सीने से लगाए खड़े थे और उनके चेहरे पर थकान, खुशी और सुकून एक साथ दिखाई दे रहे थे। यह तस्वीर लंबे संघर्ष, जुनून और 17 साल के इंतजार की कहानी खुद बयां कर रही थी। फैंस ने इसे IPL इतिहास के सबसे भावुक पलों में से एक माना।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/8-2025-12-31-00-37-34.jpg)
भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला की स्पेस यात्रा की तस्वीरों ने नई पीढ़ी में जगाई उड़ान
Axiom Mission 4 के तहत भारतीय एयर फोर्स के टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष तक सफर 2025 की सबसे गर्व भरी घटनाओं में से एक रहा। उनके स्पेससूट वाले फोटो और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS की खिड़की से भेजी गई मुस्कुराती हुई सेल्फी ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड लोकप्रियता हासिल की। राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले भारतीय के इस ऐतिहासिक पल ने करोड़ों युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति नई उत्सुकता पैदा की।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/11-2025-12-31-00-38-00.jpg)
मोदी–पुतिन की फॉर्च्यूनर वाली तस्वीर ने राजनीति में नया अंदाज दिखाया
2025 में पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की Fortuner SUV में बैठी तस्वीर साल की सबसे चर्चित राजनीतिक इमेज बन गई। यह फोटो इसलिए खास थी क्योंकि यह किसी आधिकारिक मंच या कूटनीतिक वार्ता का हिस्सा नहीं थी, बल्कि एक सहज और अनौपचारिक पल में ली गई थी। दोनों नेताओं की हंसी और आरामदायक मुद्रा ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को ग्लोबल पावर राइड का नाम दिला दिया।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/9-2025-12-31-00-39-21.jpg)
Air India 171 क्रैश की भयावह तस्वीरों ने पूरे देश को भीतर तक झकझोरा
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India Flight 171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर फैल गईं। 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। जमीन पर भी 19 लोगों की मौत और 67 घायल होने की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/10-2025-12-31-00-40-02.jpg)
इंडिगो क्राइसिस की फोटो ने एयरपोर्ट की अव्यवस्था को उजागर किया
इंडिगो क्राइसिस के दौरान वायरल हुई फोटो ने यात्रियों की असहाय स्थिति को साफ-साफ दिखाया। एयरपोर्ट के फर्श पर बैठे और लेटे यात्री, रोते बच्चों की आवाजें और घंटों की देरी से टूट चुकी भीड़ ने इस तस्वीर को उस संकट का चेहरा बना दिया जिसकी आलोचना पूरे देश में हुई। सोशल मीडिया ने इसे भारतीय एविएशन सिस्टम की सबसे कड़वी तस्वीरों में शामिल किया और यह इमेज कई दिनों तक ट्रेंड में रही।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें