/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/year-2025-top-photos-7-2025-12-27-16-04-53.jpg)
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/monalisa-2025-12-24-22-15-47.jpg)
'महाकुंभ की मोनालिसा'
ये एमपी के महेश्वर की 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले हैं, जिनका प्रयागराज महाकुंभ में माला और रुद्राक्ष बेचते हुए रातों-रात वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद उन्हें 'महाकुंभ की मोनालिसा' कहा जाने लगा।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/cheethah-2025-12-24-21-43-34.jpg)
कूनो के जंगल में एक और चीते की दौड़
एमपी के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में सीएम डॉ. मोहन यादव ने चीते को जंगल में छोड़ा... ये क्षण रोमांचक और रोंगटे खड़े करने वाले थे।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/year-2025-top-photos-3-2025-12-24-21-55-12.jpg)
बेटी की सफलता से पिता को मिला वरदान !
मध्यप्रदेश के छतपुर के छोटे गांव की रहने वाली क्रांति गौड़ ने विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम की हिस्सा बनीं। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने क्रांति के पिता की नौकरी बहाल की।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/cm-mohan-yadav-son-marrige-2025-12-24-21-58-20.jpg)
सादगी ऐसी...मुख्यमंत्री के बेटे की सम्मेलन में शादी
एमपी के सीएम मोहन यादन अपने बेटे अभिमन्यु और बहू इशिता की उज्जैन में सामूहिक विवाह समारोह में शादी की। सीएम के बेटे-बहू दोनों डॉक्टर हैं। प्रदेश के मुखिया ने ऐसा करके सादगी की मिसाल पेश की है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/add-a-heading-95-2025-12-24-22-00-10.jpg)
बेटे की सफलता से भावुक ज्योतिरादित्य
इंदौर में महान आर्यन सिंधिया के एमपीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद, पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद भावुक हो गए। सिंधिया की तीसरी पीड़ी का सदस्य प्रदेश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित संस्था का सर्वेसर्वा बना।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/jeetu-patwari-2025-12-24-22-03-08.jpg)
सोयाबीन का मुद्दा और गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे...
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी किसानों को फसलों के सही दाम मिलने को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित निवास पर कंधे पर बोरी लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान सोयाबीन की फसल का मुद्दा चल रहा था और पटवारी गेहूं की बोरी लेकर पहुंच गए... इसका खुलासा बोरी फटने से हुआ। इसके बाद विरोधियों ने खूब टॉल किया।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/metro-train-2025-12-24-22-20-00.jpg)
इंदौर-भोपाल में दौड़ी मेट्रो ट्रेन
एमपी के इंदौर (31 मई 2025) और भोपाल (20 दिसंबर 2025) में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। बड़े शहरों जैसी इस सुविधा को पाकर लोग बेहद खुश हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश एक साल में दो शहरों में मेट्रो शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/chhindvada-cuph-sirp-2025-12-24-22-07-31.jpg)
एमपी को लगा कफ सिरप का कलंक
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से छिंदवाड़ा, बैतूल और पांडुर्णा के 26 मासूमों की जान चली गई। यह घटना पूरे देश में तीन महीने तक सुर्खियों में रही। जिसने हर किसी को परेशान किया। यह घटना एमपी के लिए कलंक बन गई।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/year-2025-top-photos-5-2025-12-27-14-34-37.jpg)
भोपाल में मुजस्समा: 90 डिग्री एंगल... ROB
राजधानी भोपाल में ऐशबाग आरओबी (ओवर ब्रिज) पर लोग हंस रहे हैं और इस ब्रिज को बनाने वाले इंजीनियर्स की नॉलिज पर माथा भी पीट रहे हैं। यह आरओबी 18 महीने में बनना था, करीब 45 महीने में बन पाया और उसमें भी 90 डिग्री एंगल।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/year-2025-top-photos-6-2025-12-27-14-35-55.jpg)
एमपी GIS में पीएम नरेंद्र मोदी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी 2025 को GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें