/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/new-poster-1-59-2025-12-26-13-14-48.png)
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/shubhanshu-shukla-2025-12-24-11-41-41.webp)
अंतरिक्ष में भारत का नया इतिहास
भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला जब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे, तो वह सिर्फ एक मिशन नहीं था, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सपना था। जिसे शुभांशु शुक्ला ने पूरा किया। सन 1984 में राकेश शर्मा के बाद यह किसी भारतीय का दूसरा अंतरिक्ष सफर था। यह तस्वीर भारत की वैज्ञानिक ताकत और नए आत्मविश्वास की एक झलक थी।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/ahmedabad-2025-12-24-11-43-38.webp)
एयर इंडिया फ्लाइट 171: 32 सेकंड में उजड़ गईं 261 जिंदगियां
12 जून शायद ही कोई भूल पाएगा। यह वह तारीख है जिसकी सुबह अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट 171 टेकऑफ के मात्र 32 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें विमान एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर जा गिरा। देखते ही देखते मौत का अकड़ा बढ़ता चला गया। 242 यात्रियों में से सिर्फ एक जिंदा बच सका। जमीन पर भी 19 लोगों की मौत हुई। यह तस्वीर उस दर्द को दिखाती है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/year-end-2025-2025-12-24-11-51-36.webp)
व्हाइट हाउस में टकराव: ट्रंप और ज़ेलेंस्की की तीखी मुलाकात
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 1 मार्च को व्हाइट हाउस में हुई ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात विवादों में घिर गई। ट्रंप ने खुलेआम ज़ेलेंस्की पर अमेरिका के समर्थन के लिए 'आभार न जताने' का आरोप लगाया। जिससे यह तस्वीर दुनिया की बदलती राजनीति की सच्चाई दिखाती है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/gen-z-2025-12-24-11-52-58.webp)
Gen Z ने हिला दी नेपाल की सियासत
सितंबर के महीने में नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने इतिहास रच दिया। यह आंदोलन Gen Z युवाओं ने खड़ा किया। इस हिंसा में 76 लोगों की मौत हो गई। लेकिन बदलाव होकर रहा। पीएम केपी ओली का इस्तीफा हुआ और पूर्व जज सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/pahalgam-attack-2025-12-24-16-24-09.jpg)
पहलगाम हमला: सवालों ने छीनी 26 जिंदगियां
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बाइसरान वैली में हुआ आतंकी हमला इंसानियत को शर्मसार कर गया। धर्म पूछकर यहां आतंकियों ने पर्यटकों को मार डाला। इसमें 26 लोग लौटकर घर कभी नहीं जा सके। सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाली तस्वीर थी शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर के पास बैठी उनकी पत्नी हिमांशी। इस फोटो ने कई लोगों को तोड़ कर रख दिया।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/indian-womens-team-2025-12-24-11-54-06.webp)
भारतीय महिला क्रिकेट का ‘1983 मोमेंट’
2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप जीत कर अपने नाम किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों के आंसू सिर्फ जीत के नहीं, बल्कि सालों के संघर्ष की कहानी के थे। यह तस्वीर आने वाली पीढ़ियों को सपने देखने की हिम्मत देती है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/trump-immigration-2025-12-24-11-55-17.webp)
अमेरिकी सपना जो हथकड़ियों में टूट गया
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हुई। लोगों को हथकड़ियों में जकड़कर सैन्य विमानों से उनके देशों में भेजा गया। यह फोटो उस सपने की है, जो बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका गया था और बेड़ियों में लौट आया।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/year-end-2025-2025-12-24-11-56-30.jpeg)
हांगकांग की आग
नवंबर में हांगकांग के एक बहुमंजिला रिहायशी परिसर में आग लग गई। देखते ही देखते इस भीषण आग ने 159 लोगों की जान ले ली। हजारों लोग बेघर हो गए। जलती इमारतों की तस्वीरें सिर्फ आग नहीं, बल्कि शहर के टूटते सपनों की गवाही थीं।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/year-end-2025-12-24-11-57-53.jpg)
गाजा: भूख, जंग और बेबस लोग
इजरायल-हमास युद्ध की आग 2025 में भी गाजा को जलाती रही। मदद रोके जाने और लगातार हमलों ने हालात को भयावह बना दिया। कुपोषित बच्चों और सूनी आंखों की तस्वीरों ने पूरी दुनिया से एक ही सवाल पूछा क्या इंसानियत जिंदा है?
/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/operation-2025-12-24-16-25-06.webp)
ऑपरेशन सिंदूर: जब जवाब की कमान महिलाओं के हाथ में थी
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग इतिहास बन गई, जब सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह सामने आईं। यह तस्वीर ताकत, समानता और आत्मविश्वास की पहचान बनी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें