/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/new-poster-1-37-2025-12-12-10-15-31.png)
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/new-poster-1-36-2025-12-12-09-55-20.png)
सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, लेकिन दुनिया उन्हें उनके स्टेज नेम ‘रजनीकांत’ से जानती है। उनकी मां रमाबाई गृहिणी थीं, जबकि पिता रामोजी राव गायकवाड़ पुलिस कांस्टेबल थे। रजनी की परवरिश बैंगलोर में हुई, जहां वे घर में मराठी और बाहर कन्नड़ भाषा बोलते थे। मात्र 9 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मां को खो दिया था।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajinikanth-2025-12-12-09-58-45.jpg)
18 साल की उम्र में उन्होंने हवा में उछालकर सिगरेट पीने का स्टाइल सीखा जो आगे चलकर उनकी पहचान बन गया। इसी स्टाइल से उन्होंने अपने सीनियर्स को इम्प्रेस कर उनकी गैंग में जगह बनाई थी।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajinikanth-birthday-special-2025-12-12-10-04-08.jpeg)
उनके करीबी दोस्त बहादुर ने उनकी कला में रुचि को फिर से जगाया। बस कंडक्टर की नौकरी करते हुए बहादुर ने ही उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित और मदद की।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajnikant-2025-12-12-10-05-12.webp)
हर फिल्म की रिलीज के बाद रजनीकांत कुछ समय का ब्रेक लेते हैं और अक्सर हिमालय चले जाते हैं। हालांकि, बैंगलोर में पुराने दोस्तों के साथ समय बिताना आज भी उनका पसंदीदा तरीका है।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajnikant-2025-12-12-10-05-52.webp)
उनकी सादगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि शूटिंग सेट पर जब भी कोई अंदर आता है, वे उठकर उसका स्वागत करते हैं।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajnikant-2025-12-12-10-06-32.webp)
प्रतिष्ठित एवीएम स्टूडियो में रजनीकांत एक खास पहचान बन चुके हैं। वहां शूटिंग के दौरान उन्हें हमेशा एक निश्चित कमरा दिया जाता है। इसी तरह होटल्स में और हिमालय यात्रा के दौरान ऋषिकेश में भी उनके लिए पहले से तय कमरे होते हैं।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajinikanth-birthday-special-2025-12-12-10-08-37.png)
प्रतिष्ठित एवीएम स्टूडियो में रजनीकांत एक खास पहचान बन चुके हैं। वहां शूटिंग के दौरान उन्हें हमेशा एक निश्चित कमरा दिया जाता है। इसी तरह होटल्स में और हिमालय यात्रा के दौरान ऋषिकेश में भी उनके लिए पहले से तय कमरे होते हैं।
/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/rajnikant-2025-12-12-10-09-08.webp)
रजनीकांत के जीवन में कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो उन्हें टोक सकते हैं या शर्तें रख सकते हैं, उनमें से एक हैं उनके मेंटर के. बालाचंदर।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें