Advertisment

MP Police SI Answer Key 2026: एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2026 की आंसर की जारी, ऐसे चेक करें

एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2026 की आंसर की जारी कर दी है। 16 से 21 जनवरी के बीच परीक्षा देने वाले उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं और 28 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

author-image
Shaurya Verma
mp-police-si-subedar-answer-key-2026-download Hindi news zxc

MP Police SI Answer Key 2026: मध्य प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।

Advertisment

एमपीईएसबी ने जारी की आंसर की

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employees Selection Board – MPESB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector – SI) और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2026 की आंसर की (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह लिखित परीक्षा 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच दी थी, वे अब अपनी रिस्पॉन्स शीट (Response Sheet) डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी की गई आंसर की प्रोविजनल है, यानी उम्मीदवार इसमें दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यदि किसी सवाल या उत्तर को लेकर आपत्ति है तो तय समय के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। MPESB SI Answer Key 2026

रिस्पॉन्स शीट से ऐसे करें उत्तरों का मिलान

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने दिए गए उत्तरों को सही जवाबों से मिलान कर सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट में सही उत्तर हरे रंग (Green Highlight) में दर्शाए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों को अपना संभावित स्कोर निकालने में आसानी होगी। इससे आगे की चयन प्रक्रिया जैसे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test – PET) की तैयारी का अंदाजा भी लग सकेगा। MP Subedar Answer Key

Advertisment

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख

एमपीईएसबी ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया है। यदि किसी प्रश्न या उत्तर में त्रुटि लगती है तो उम्मीदवार ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह आपत्ति विंडो 28 जनवरी 2026 तक सक्रिय रहेगी। तय समय के बाद किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - Bank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कैसे डाउनलोड करें MP पुलिस SI और सूबेदार आंसर की

उम्मीदवारों को आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर भाषा चयन के बाद लेटेस्ट अपडेट या डैशबोर्ड सेक्शन में “Online Question/Answer Objection - Police Sub-Inspector and Subedar Recruitment Test - 2025/26” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर और एडमिट कार्ड पर दिया गया TAC Code डालकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - MPESB: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती के तहत कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा (Mains), फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं। आंसर की जारी होने के साथ ही अब उम्मीदवारों की नजरें आगे के चरणों पर टिकी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें -  MPESB: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

Advertisment

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Job: छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 245 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

MP Police SI Answer Key 2026 MPESB SI Answer Key 2026 MP Subedar Answer Key
Advertisment
चैनल से जुड़ें