/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/tips-2026-01-22-14-34-28.jpg)
Gardening Tips: जनवरी का महीना बीतने वाला है और जल्द ही बसंत यानी फरवरी का महीना शुरू होने वाला है। गार्डनिंग करने वालों के लिए यह महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान गेंदे के पौधे को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है अगर आपके गेंदे के पौधे में फूल आने कम हो गए हैं या कलियां सूख रही हैं, तो जनवरी खत्म होने से पहले किए गए कुछ छोटे-मोटे बदलाव आपके पौधे में फूलों की भरमार कर सकते हैं। सही समय में की गई देखभाल पर न सिर्फ पौधे को घना बनाता है बल्कि पौधा फूलों से भर जाता है।
अक्सर लोग सोचते हैं कि गेंदे का सीजन अब खत्म होने वाला है, लेकिन असल में फरवरी की हल्की धूप गेंदे के लिए बूस्टर का काम करती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके गार्डन की हर डाल फूलों से भर जाए, तो ये जरूरी काम जनवरी के बचे हुए दिनों में हर हाल में कर लें।
मिट्टी की गुंदाई
किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए यह खाद डालने के साथ ही मिट्टी की गुड़ाई करना अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर आपके बगीचे में गेंदा का पौधा लगा है, तो मिट्टी की 2-3 इंच गहरी गुड़ाई करें। इसके बाद केले के छिलके की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। केले के सूखे छिलके को पीसकर मिट्टी में मिला दें। यह गेंदे के फूलों का साइज बढ़ाने में मदद करता है।
सूखी डालों की छटाई करें
पौधे पर लगे सूखे फूल या डाल प्लांट की ग्रोथ को धीमा या कम कर देते हैं। साथ ही नई कलियां आना बंद हो जाती हैं। ऐसे में कैंची की मदद से सभी सूखे या मुरझाए हुए फूलों को टहनी के थोड़ा नीचे से काट दें। ऐसा करने से पौधे में नई कलियां और फूल बनना शुरू हो जाता है।
पौधों को धूप में रखें
कई बार पौधे की लंबाई तो बढ़ती है, लेकिन वह घना या उसमें कलियां नजर नहीं आती हैं। इस स्थिति पिंचिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसमें पौधे की सबसे ऊपरी कोमल टहनी को उंगलियों से थोड़ा सा तोड़ दें इससे पौधे के साइड से नई शाखाएं निकलेंगी और वह घना होगा। साथ ही, जैसे-जैसे धूप तेज हो तब गेंदे के पौधे को कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप में रखें। कम धूप मिलने पर कलियां को निकलेगी लेकिन वह खिल नहीं पाएंगी और गिर जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Tulsi plant care tips: तुलसी का पौधा सूख जाता है बार-बार? तो प्लांट में जरूर डालें ये नैचुरल खाद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us