/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/methi-2026-01-23-11-49-37.jpg)
Gardening Tips: हरी सब्जियां हमारी सेहत को भी जबरदस्त फायदे पहुंचाती हैं। आमतौर पर लोग बाजारों से ही सब्जियां खरीदते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर ही हरी सब्जियां उगा सकती हैं। इससे आपको घर पर ही कम दाम में ताजी सब्जियां मिल जाएंगी। इन दिनों मेथी भी खूब खाई जाती है। इसकी सब्जी से लेकर पूड़ी, पराठे तक सब कुछ खाए जाते हैं।
इसका स्वाद जबरदस्त होता है, लेकिन बाजार से आने वाली मेथी ताजी हो ये जरूरी नहीं है। ऐसे में आप इसे कुछ आसान तरीकों से घर पर भी उगा सकती हैं। अच्छी बात ये है कि मेथी को उगाना बहुत आसान है। इसके अलावा 10 से 15 दिनों में छोटी पत्तियां तोड़कर इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बस सही मिट्टी, बीज और थोड़ी देखभाल की जरूरत है। हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर की छत पर कैसे मेथी उगा सकती हैं।
घर की उगाई मेथी में मिट्टी, खाद और पानी सब आपकी पसंद के अनुसार होते हैं, इसलिए ये ज्यादा हेल्दी होती है। मेथी में विटामिन ए, सी और K के साथ आयरन, कैल्शियम और फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। सर्दियों में इसे खाने से डाइजेशन अच्छा रहता है और बॉडी को गर्माहट भी मिलती है।
मेथी उगाने के लिए करें छोटे गमले का प्रयोग
मेथी की जड़ें ज्यादा गहरी नहीं बढ़तीं हैं, इसलिए बहुत बड़े पॉट की जरूरत नहीं पड़ती है। 6-8 इंच का गमला, ट्रे या ग्रो बैग इसके लिए ठीक रहता है। नीचे पानी निकले उसके लिए ड्रेनेज होल जरूर होने चाहिए। सर्दियों में मेथी उगाना न मेहनत का काम है न ज्यादा खर्च वाला। बस बीज भिगोकर मिट्टी में डालें, रोज थोड़ी धूप और पानी दें। कुछ ही दिनों में घर की ताजी, खुशबूदार मेथी आपकी रसोई में इस्तेमाल के लिए तैयार होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/736x/0b/dc/fa/0bdcfa6a7d851e5fee8db201dc4a4b05-236284.jpg)
गमले में ऐसे उगाएं मेथी
1. गमले में मिट्टी भरकर सतह समतल कर लें।
2. भीगे हुए बीज ऊपर छिड़क दें (बहुत घना न डालें)।
3. ऊपर से बस हल्की पतली मिट्टी की लेयर कर दें।
4. स्प्रे से पानी दें, बीज हिलने न पाएं।
5. तीन से चार दिन में छोटे स्प्राउट दिखने शुरू हो जाते हैं।
6. 7 से 8 दिन में पत्तियां निकलने लगती हैं।
7. मेथी के गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां 4 से 5 घंटे धूप आती हो.
8. 10 से 15 दिन में छोटे पत्ते सलाद या सब्जी में डालने के लिए तोड़े जा सकते हैं। पूरी तरह साग की कटाई 20 से 30 दिन में हो सकती है। कैंची से तीन सेंटीमीटर ऊपर से काटें, जड़ों को ध्यान दें कि वो उखड़ने न पाएं।
ये भी पढ़ें: Gardening Tips: गेंदे के पौधे में कम आ रहे हैं फूल? इन टिप्स से मिलेगी मदद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us