/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/new-poster-1-35-2025-12-11-17-57-37.png)
Friday OTT Release: वीकेंड पर कुछ न कुछ अच्छा देखने का मन करता है। इस हफ्ते ओटीटी धमाल मचाने कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही है। अगर आप भी वीकेंड पर कुछ नया बिंज-वॉच करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए वीकेंड वॉचिंग लिस्ट लेकर आए हैं। जो Netflix, ZEE5, Sony LIV और JioHotstar पर देख सकेंगे।
हिंदी सीरीज और डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो रही हैं थ्रिलर, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी और स्पोर्ट्स… यानी हर जॉनर का मसाला एक जगह मिलेगा। चलिए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 Hindi OTT रिलीज जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी।
1. Kesariya @ 100 – (ZEE5)
रिलीज़: 12 दिसंबर
जॉनर: Documentary
Cast: Dr. Nitish Bharadwaj
ZEE5 पर आ रही यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज RSS के 100 सालों की यात्रा बताई है। Dr. Keshav Baliram Hedgewar द्वारा 1925 में संगठन की नींव से लेकर आज तक के बदलाव और योगदान को बड़े सरल और शोधपूर्ण अंदाज में पेश किया गया है। दुर्लभ आर्काइव फुटेज, एक्सपर्ट की राय और ग्राउंड स्टोरीज़ इसे खास बनाती हैं।
2. Real Kashmir Football Club – (Sony LIV)
रिलीज़: 9 दिसंबर
जॉनर: Sports Drama
Cast: Mohammed Zeeshan Ayyub, Manav Kaul
इस फिल्म की कहानी आपका दिल छू लेगी। ये कहानी है कश्मीर के दो दोस्तों की, एक कश्मीरी पंडित और एक मुस्लिम। जो मिलकर घाटी का पहला प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब बनाते हैं। पॉलिटिकल हालात, कम संसाधन और संघर्षों के बीच 'Snow Leopards' का सफर प्रेरित करता है। यूनिटी, उम्मीद और जज्बे वाली कहानियां पसंद हैं? तो यह सीरीज आपके लिए है।
3. Saali Mohabbat – (ZEE5)
रिलीज़: 12 दिसंबर
जॉनर: Thriller & Suspense
Cast: Radhika Apte, Divyenndu Sharma
Director: Tisca Chopra
दोहरे टाइमलाइन में चलने वाली यह थ्रिलर एकदम चौंका देने वाली है। राधिका आप्टे जस्मिता के किरदार में दिखेंगी, जिसकी जिंदगी पति और कज़िन की हत्या के बाद पूरी तरह उलट जाती है। दिव्येंदु शर्मा पुलिस ऑफिसर रतन का रोल निभा रहे हैं, जो केस की परतें खोलते-खोलते कई shocking सच सामने लाते हैं। कहानी में रिएलिटी और फिक्शन का खूबसूरत खेल है।
4. Single Papa – (Netflix)
रिलीज़: 12 दिसंबर
जॉनर: Comedy-Drama
Cast: Kunal Kemmu
तलाक के बाद भी मम्मी-पापा पर डिपेंड रहने वाला गौरव यानी कुनाल खेमू अचानक बच्चा adopt करने की सोच लेता है। और फिर बस, इसके बाद घर में मच जाती है हलचल! कॉमेडी, इमोशन और फैमिली ड्रामा का सही मिक्स यह फिल्म है। यह सीरीज आपको पूरे समय एंटरटेन रखेगी।
5. The Great Shamsuddin Family (JioHotstar)
रिलीज़: 12 दिसंबर
जॉनर: Family Drama
Cast: Kritika Kamra
एक ही दिन में ढेरों इमोशंस, ढेरों रिश्ते और ढेरों ड्रामा आपको इस फिल्म में देखने की मिलेगा। बानी अहमद (कृतिका कामरा) बस एक जॉब एप्लिकेशन जमा करना चाहती है, लेकिन तभी उसका पूरा बड़ा परिवार घर में आ धमकता है। हंसी, टेंशन और इमोशन से भरी यह फैमिली स्टोरी काफी रिलेटेबल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें