/bansal-news/media/media_files/2026/01/28/movie-2026-01-28-16-17-36.jpg)
The Kerala Story 2 Goes Beyond: साल 2023 में आई हिट फिल्म द केरल स्टोरी का सीक्वल जल्द ही आने वाला है. विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड का मोशन पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड के मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म भी पहले पार्ट की तरह की दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड का मोशन पोस्टर इस बात की झलक देता है कि फिल्म पहले भाग से कहीं ज्यादा गंभीर, डरावनी और बेचैन करने वाली होने वाली है. मोशन पोस्टर में महिलाओं के आंसुओं, डर और गुस्से से भरे चेहरे दिखाई देते हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि यह फिल्म धोखे, नफरत और इंसानियत से जुड़ी उन सच्चाइयों को उजागर करेगी, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. पोस्टर का हर फ्रेम दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है और फिल्म में सामने आने वाली खौफनाक हकीकत की झलक देता है.
पहले से भी ज्यादा खौफनाक है फिल्म का पोस्टर
बता दें कि द केरल स्टोरी साल 2023 में बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल रही थी, जिसने लव जिहाद और कन्वर्ज़न जैसे संवेदनशील मुद्दों को बेखौफ अंदाज में उठाया था. फिल्म ने पूरे देश में चर्चा पैदा की और बाद में इसे दो श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं, ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता कमाख्य नारायण सिंह ने किया है. कहानी और स्क्रीनप्ले अमरनाथ झा और विपुल अमृतलाल शाह ने लिखा है.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/28/whatsapp-image-2026-01-28-at-124804-pm_1769590465-968282.jpeg)
द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड फिल्म को आशिन ए शाह ने को-प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक मनन शाह का है, जबकि गानों के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा जैसे कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिगिंग से लिया संन्यास, अब फिल्मों में नहीं गाएंगे गाने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us