/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/arijit-singh-retired-as-playback-singer-hindi-news-2026-01-27-22-10-56.jpg)
Arijit Singh Retired As Playback Singer: बॉलीवुड में जादुई आवाज के मालिक सिंगर अरिजीत सिंह ने बेहद ही चौंकाने वाला फैसला किया है। उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अब वे फिल्मों में गाने नहीं गाएंगे।
अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर की पोस्ट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/arijit-singh-retirement-post-2026-01-27-22-23-17.jpeg)
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके रिटायरमेंट की जानकारी दी। उनकी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अरिजीत ने लिखा हैलो, हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल। मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए और मुझे सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अनाउंस करना चाहता हूं कि एक सिंगर के तौर पर अब मैं कोई नया असाइनमेंट नहीं ले रहा हूं, मैं यह छोड़ रहा हूं। यह एक बहुत ही शानदार सफर था।
अरिजीत सिंह मतलब सादगी
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के उन सिंगरों में से एक हैं जिन्हें हर उम्र के लोग दिल से पसंद करते हैं। सिंगिंग उनके लिए सिर्फ पेशा नहीं बल्कि उनकी जिंदगी का हिस्सा है। वे कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं और अपनी पत्नी के साथ सिंपल लाइफ जीते हैं। अरिजीत को ज्यादा दिखावा पसंद नहीं है। अरिजीत सिंह मतलब सादगी।
700 से ज्यादा गाने गा चुके हैं अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़कर अपने लाखों फैंस को शॉक दिया है। अरिजीत सिंह 700 से ज्यादा गाने गा चुके हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में अरिजीत सिंह के 10 सुपरहिट गाने
तुम ही हो (आशिकी 2)
चन्ना मेरेया (ऐ दिल है मुश्किल)
अगर तुम साथ हो (तमाशा)
फिर भी तुमको चाहूंगा (हाफ गर्लफ्रेंड)
नैना (दंगल)
मुस्कुराने (सिटीलाइट्स)
हमारी अधूरी कहानी (हमारी अधूरी कहानी)
सोच न सके (एयरलिफ्ट)
ऐ दिल है मुश्किल (ऐ दिल है मुश्किल)
खैरियत (छिछोरे)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us