/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/the-50-2026-01-20-15-28-16.jpg)
The 50: टेलीविजन पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है, जिसका नाम है द 50। बता दें कि 1 फरवरी से शुरू होने वाले इस महा-मुकाबले में 50 दिग्गज सेलिब्रिटीज एक आलीशान महल में 'सर्वाइवल' की जंग लड़ेंगे. यहां न बिग बॉस जैसे नियम होंगे और न किचन की किच-किच, बस होगा 'नो रूल्स गेम' और हाई-वोल्टेज ड्रामा। इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी.
द 50 के पहले 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
अब तक इस शो के लिए करण पटेल, अर्चना गौतम, दिव्या अग्रवाल, मिस्टर फैसू, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, मोनालिसा और विक्रांत सिंह के नाम सामने आए है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/the-50-2026-01-20-15-33-41.jpg)
बिग बॅास से कितना अलग होगा द 50
टीवी पर रियालिटी शो में अभी तक का सबसे बड़ा शो बिग बॅास ही रहा है। इसकी तुलना बिग बॉस से की जाए तो 'द 50' काफी अलग है, जैसे की बिग बॅास में ज्यादातर लड़ाई किचन और किचन की चीजों पर की जाती थी, पर यहां किचन ही नहीं होगा बल्कि इस घर में बिग बॅास के मुकाबले ज्यादा लोग रहेंगे। इसे देश में अब तक के सबसे बड़े रियलिटी शो के रूप में देखा जा रहा है।
कब और कहां देखे
'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को होने वाला है. इस रियालिटी शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं और उनके साथ एक रहस्यमय होस्ट द लायन भी होगा। इस शो को ओटीटी और टेलीविजन पर देख सकते हैं. वहीं, फ्रेश एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से देख सकते हैं इसके अलावा कलर्स टीवी पर यह रात 10:30 बजे स्ट्रीम होगा।
नो रूल्स गेम, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी पूरी आजादी
इस शो में कोई नियम नहीं है, सभी कंटेस्टेंट्स अपनी आजादी और मनमानी से रहेंगे. इस शो में लड़ाई- झगड़ा, दांव- पेंच जैसी हर चीज खुलकर करने की छूट दी गई है।
बिग बॅास 19 खत्म होने के बाद नहीं छाएगा सन्नाटा
'द 50' के 50 एपिसेड और 50 सितारों के लिए मुंबई में एक बड़ा सा 'महल' खड़ा किया गया है, इस महल में 50 कंटेस्टेंट के कड़े इम्तिहान लिए जाएंगे। एंटरटेनमेंट के साथ मुश्किल टास्क भी होंगे। पल-पल में बदलने वाले है इस शो के रूल्स, कब- कौन घर से बेघर हो जाए कोई नहीं जानता। शो का कॉन्सेप्ट ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ पर आधारित है. वहीं सलमान खान ने इस शो को रियालिटी शो का बाप कहा हैं।
फैंस को है शो का बेसब्री से इंतजार
इस शो के प्रमोशन में मेकर्स अपना पूरा दम लगा रहे हैं. वह चाहते हैं कि यह शो बाकी के रियालिटी शो के मुकाबले ज्यादा दमदार हो। फैंस भी इस शो का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: TMKOC Munmun Dutta: तारक मेहता की बबीता जी का बॉयफ्रेंड से क्यों हुआ ब्रेकअप, रणवीर के शो पर किया खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us