/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/tere-ishk-mein-2025-11-27-15-32-51.png)
Tere Ishk Mein Advance Booking: साल 2025 अब आख़िरी पड़ाव पर है और दिसंबर में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। लेकिन उससे पहले नवंबर का आखिरी हफ्ता धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि 28 नवंबर को धनुष और कृति सेनन की फिल्म‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) में रिलीज हो रही है।
जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही धनुष-कृति की 'तेरे इश्क़ में' ! वाराणसी गंगा आरती में पहुंचे स्टार्स#TereIshqMein#Dhanush#KritiSanon#Bollywood#Varanasi#GangaAarti#NewMovie#MoviePromotion#AdvanceBookingpic.twitter.com/bRASihbMsR
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 27, 2025
फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन अब एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है। रिलीज से पहले ही फिल्म की कमाई तेज़ रफ्तार पकड़ चुकी है और माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।
एडवांस बुकिंग ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकट बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। धनुष और कृति सेनन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में थी, और अब इन दोनों की स्टार पावर ने एडवांस कलेक्शन को टॉप गियर में पहुंचा दिया है।
नवंबर में रिलीज़ हुई फिल्मों का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन ‘तेरे इश्क में’ की शुरुआती हवा ही अलग है। कई ट्रेंडर्स और फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है जो नवंबर की किसी भी फिल्म से कहीं ज़्यादा है।
'तेरे इश्क में' की एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी वर्ज़न की एडवांस बुकिंग का कलेक्शन: ₹2,30,00,539 हुआ है। कुल बिकी टिकटें 93,564 रही। शोज फाइनल 9,841 रही।
तमिल वर्ज़न की एडवांस बुकिंग
- कुल कमाई: ₹13,18,000 से अधिक
- बिकी टिकटें: 10,4150 (लगभग)
भारत में दोनों भाषाओं की कुल एडवांस बुकिंग मिलाकर फिल्म ने अब तक ₹2.43 करोड़ कमा लिए हैं।
ब्लॉक सीट्स भी सुपरहिट
ब्लॉक सीट काउंट मिलाकर फिल्म का कुल एडवांस कलेक्शन ₹5.23 करोड़ पहुंच चुका है। जो रिलीज से पहले का बेहद मजबूत आंकड़ा है।
ओपनिंग डे पर क्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म?
अगर सब कुछ इसी रफ्तार से चलता रहा, तो पहले दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ के आसपास रह सकती है।
यह भी माना जा रहा है कि फिल्म 2013 में रिलीज हुई धनुष की ब्लॉकबस्टर ‘रांझणा’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
याद है रांझणा का धमाका?
2013 में ‘रांझणा’ ने ओपनिंग डे पर ₹5 करोड़ कमाए थे। अब ‘तेरे इश्क में’ हिंदी के साथ-साथ तमिल मार्केट में भी रिलीज हो रही है जिसका सीधा फायदा इसकी शुरुआती कमाई को मिलेगा। इसके चलते फिल्म को दो भाषाओं का सपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है। अगर फिल्म को शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो यह दिसंबर में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के लिए भी सीरियस चैलेंज बन सकती है खासकर 5 दिसंबर को आने वाली ‘धुरंधर’ के लिए।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 27 November : गिर गया सोने का भाव, चांदी भी सस्ती, जानिए 24, 22 और 18 कैरेट की आज की कीमत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें