Advertisment

Stranger Things Secret Episode 9: क्या सच में आ रहा है ‘रियल फिनाले’? फैंस का दावा-Netflix ने अभी सब कुछ नहीं दिखाया!

Stranger Things Episode 9 Netflix: Stranger Things 5 का फाइनल एपिसोड आ गया है। लेकिन उनकी एंडिंग कई लोग समझ नहीं पाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस अब एपिसोड 9 की बात कर रहे हैं। फैंस इस सच्चाई को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (88)

Stranger Things Episode 9 Netflix: Stranger Things 5 का फाइनल एपिसोड आ गया है। लेकिन उनकी एंडिंग कई लोग समझ नहीं पाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस अब एपिसोड 9 की बात कर रहे हैं। फैंस इस सच्चाई को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया के एक बड़े हिस्से का दावा है कि सीरीज का अंत 31 दिसंबर को नहीं हुआ, बल्कि उसे सिर्फ पॉज़ किया गया है। और अब कभी भी एक सीक्रेट एपिसोड 9 रिलीज़ हो सकता है।

Advertisment

दरअसल, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही Conformity Gate Theory के मुताबिक Netflix और Duffer Brothers ने जानबूझकर फैंस को गुमराह किया है।

फिनाले में सब ठीक था… फिर भी फैंस संतुष्ट क्यों नहीं?

Stranger Things secret episode 9
Stranger Things secret episode 9

सीरीज के आखिरी एपिसोड में Vecna की हार, Team Hawkins का बचना और Eleven का बलिदान या फिर यह की वह सच में मरी? दिखाया गया। 45 मिनट के इमोशनल एपिलॉग में Joyce-Hopper की सगाई, बच्चों का ग्रेजुएशन और आने वाले समय को लेकर प्लानिंग करते नजर आए। Netflix ने इसे गुडबाय कहा, लेकिन फैंस के लिए यह अलविदा अधूरा लग रहा है।

कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं, कई किरदारों को पूरा closure नहीं मिला। यही वजह है कि फैंस ने थ्योरी बनानी शुरू कर दी।

Advertisment

क्या है Conformity Gate Theory?

Stranger Things secret episode 9
Stranger Things secret episode 9

TikTok से जन्मी इस थ्योरी की माने तो फिनाले का एपिलॉग असल में झूठा है। फैंस का दावा है कि Hawkins अब भी सुरक्षित नहीं है और दिखाई गई हकीकत असली नहीं हो सकती।

फैंस के सबूत क्या हैं?

ग्रेजुएशन सीन में बैकग्राउंड कैरेक्टर्स का Vecna जैसी मुद्रा में खड़ा होना, D&D किताबों का ऐसा सेटअप जिससे “X A LIE” शब्द बनता, इसके साथ ही Wheeler फैमिली का अचानक Ted Wheeler जैसे 'अत्यधिक conformist’ व्यवहार में दिखना। फैंस का कहना है ये सब इशारे हैं कि Dimension X या Abyss की कहानी अभी खत्म नहीं हुई।

Secret Episode 9 की रिलीज डेट क्या बताई जा रही है?

7 जनवरी क्यों? क्योंकि Stranger Things में नंबर 7 का खास महत्व है। फाइनल क्रेडिट्स में दिखे डाइस का 7 पर आकर रुकना, पहले एपिसोड में Will का 7 रोल करना, इन सबको जोड़कर फैंस ने 7 जनवरी की थ्योरी बना ली। इतना ही नहीं, 7 जनवरी Orthodox Christmas भी है, और शो का इतिहास रहा है कि वह त्योहारों पर फैंस को भावनात्मक झटका देता है। 

Advertisment

क्या वाकई Netflix कोई सीक्रेट एपिसोड छुपाकर बैठा है?

सच कहें तो शायद नहीं। Netflix और Duffer Brothers ने इस थ्योरी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन करोड़ों की लागत वाला एक पूरा एपिसोड छुपाकर रखना लगभग नामुमकिन लगता है। खासकर तब, जब फिनाले को थिएटर और न्यू ईयर रिलीज के साथ बड़े स्तर पर प्रमोट किया गया हो।

असल सच्चाई क्या है?

असल में फैंस उस शो को अलविदा कहने के ग़म में हैं, जिसके साथ उन्होंने अपना बचपन और जवानी बिताई। हर पीढ़ी को ऐसा एक शो मिलता है Lost, Game of Thrones… और अब Stranger Things। तो नहीं, शायद कोई सीक्रेट एपिसोड नहीं आ रहा। लेकिन हां, फैंस का इस तरह स्पाइरल होना बिल्कुल Stranger Things के अंदाज़ में ही है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 8 Jan 2026: मेष वाले ईर्ष्या से बचें, वृष को कचहरी के मामलों में मिलेगी सफलता, मिथुन-कर्क दैनिक राशिफल

Advertisment
Stranger Things Episode 9 Netflix
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें