/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/bigg-boss-19-winner-gaurav-khanna-farhana-bhatt-runner-up-hindi-news-2025-12-08-00-12-09.jpg)
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: बिग बॉस-19 का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया। फरहाना भट्ट रनरअप रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे नंबर पर और तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं।
And that’s the winning moment of the most deserved and dignified winner 🏆 #KhannaKaKhaandaan#GauravKhanna𓃵#BiggBoss19Finalepic.twitter.com/L8rRsNBrop
— 𝓟𝓾𝓻𝓮𝓟𝓾𝓷𝓳𝓪𝓫𝓪𝓷 💞 (@Purepunjaban04) December 7, 2025
सलमान खान ने क्या कहा
गौरव खन्ना को विनर अनाउंस करने के बाद बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने कहा कि क्या बोला था गौरव ने घर में। ट्रॉफी तो मैं ही लेकर जाऊंगा। इसको बोलते हैं इंट्यूशन। गौरव खन्ना ने कहा कि फरहाना ताली बजा न।
पुराना वीडियो वायरल
And that’s the winning moment of the most deserved and dignified winner 🏆 #KhannaKaKhaandaan#GauravKhanna𓃵#BiggBoss19Finalepic.twitter.com/L8rRsNBrop
— 𝓟𝓾𝓻𝓮𝓟𝓾𝓷𝓳𝓪𝓫𝓪𝓷 💞 (@Purepunjaban04) December 7, 2025
गौरव खन्ना के जीतने के बाद बिग बॉस-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तान्या मित्तल कह रही हैं GK (गौरव खन्ना) क्या करेगा। गौरव कहते हैं वो जितनी ताली बजाएं। मैं इस शो में रहूंगा। GK यहीं रहेगा। फरहाना भट्ट कहती हैं कौन हो आप। गौरव कहते हैं पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा। फिर फरहाना कहती हैं कि टीवी के सुपर स्टार के साथ क्या हो गया है। गौरव बेहद गुस्से में कहते हैं मैं हूं स्टार टेलीविजन का, यहां का। फरहाना कहती हैं डरपोक। गौरव फरहाना से कहते हैं कि फिनाले में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, देखना।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें