Advertisment

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: गौरव खन्ना बने बिग बॉस-19 के विनर, फरहाना भट्ट रहीं रनरअप

बिग बॉस-19 की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने अपने नाम की। फरहाना भट्ट रनर अप रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे नंबर पर और ग्वालियर तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं।

author-image
Rahul Garhwal
bigg boss 19 winner gaurav khanna Farhana Bhatt runner up hindi news

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: बिग बॉस-19 का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया। फरहाना भट्ट रनरअप रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे नंबर पर और तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं।

Advertisment

सलमान खान ने क्या कहा

गौरव खन्ना को विनर अनाउंस करने के बाद बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने कहा कि क्या बोला था गौरव ने घर में। ट्रॉफी तो मैं ही लेकर जाऊंगा। इसको बोलते हैं इंट्यूशन। गौरव खन्ना ने कहा कि फरहाना ताली बजा न।

पुराना वीडियो वायरल

Advertisment

गौरव खन्ना के जीतने के बाद बिग बॉस-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तान्या मित्तल कह रही हैं GK (गौरव खन्ना) क्या करेगा। गौरव कहते हैं वो जितनी ताली बजाएं। मैं इस शो में रहूंगा। GK यहीं रहेगा। फरहाना भट्ट कहती हैं कौन हो आप। गौरव कहते हैं पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा। फिर फरहाना कहती हैं कि टीवी के सुपर स्टार के साथ क्या हो गया है। गौरव बेहद गुस्से में कहते हैं मैं हूं स्टार टेलीविजन का, यहां का। फरहाना कहती हैं डरपोक। गौरव फरहाना से कहते हैं कि फिनाले में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, देखना।

bigg boss 19 winner bigg boss 19 winner gaurav khanna Gaurav Khanna bigg boss 19 winner Farhana Bhatt runner up
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें