Advertisment

Indian Navy Job: इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का मौका, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

Indian Navy Job: इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स (SSC) जनवरी 2027 (ST27) कोर्स के लिए 24 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Satya Sharma
job (1)

Indian Navy Job: इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स (SSC) जनवरी 2027 (ST27) कोर्स के लिए 24 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment

इस एंट्री के जरिए एग्जीक्यूटिव ब्रांच, लॉजिस्टिक्स, एजुकेशन, पायलट, सबमरीन टेक इलेक्ट्रिकल, नेवल एयर ऑपरेशंस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, इंजीनियरिंग ब्रांच समेत कुल 10 ब्रांचों में पद भरे जाएंगे। कमीशन का ड्यूरेशन 12 साल होगा जिसे 2 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 12 फरवरी तय की गई है।

वैकेंसी की जानकारी

एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/ Hydro Cadre)-     76
नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (Observers)-     20
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)-     18
लॉजिस्टिक-     10
इंजीनियरिंग ब्रांच-     42
सबमरीन टेक इंजीनियरिंग-     8
इलेक्ट्रिकल ब्रांच-     38
सबमरिन टेक इलेक्ट्रिकल-     8
एजुकेशन-     15
पायलट-     25

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

एग्जीक्यूटिव ब्रांच- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक की डिग्री।

Advertisment

पायलट- बीई/बीटेक की डिग्री, 60% अंकों के साथ 10वीं, 12वीं पास।

लॉजिस्टिक्स- बीई/बीटेक/एमबीए/बीएससी/बी.कॉम/बीएससी फाइनेंस/लॉजिस्ट्रिक्स में पीजी डिप्लोमा के साथ/ एमसीए/एमएससी (आईटी) की डिग्री।

भारत सरकार, जहाजरानी एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चाहे वे द्वितीय मेट, मेट या मास्टर हो और जिनका जन्म 2 जनवरी 1997 से 1 जुलाई 2007 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हुआ हो, आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइनल मेरिट लिस्ट

Advertisment

सैलरी

1,25,000 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करें।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
5. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Job: छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 245 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

Government Job job vacancy SSC Indian Navy Job
Advertisment
चैनल से जुड़ें