/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/fgdfgfgdfgdfgdfgdfgd-2026-01-24-16-08-27.jpg)
CTET 2026: CTET की परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने की विंडो खोल दी है। कैंडिडेट्स अपने रजिस्टर्ड लॉगिन का उपयोग कर परीक्षा शहर की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे।
नोटिफिकेशन और पात्रता
CTET Exam City Slip 2026: CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म 27 नवंबर को जारी किए गए थे। सूचना बुलेटिन के रूप में CTET नोटिफिकेशन पीडीएफ उपलब्ध कराया गया था। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना ज़रूरी था, जिसमें उम्र और शैक्षणिक योग्यता शामिल है।
CTET के लिए क्वालिफाइंग और पासिंग मार्क्स
CTET परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स श्रेणी के अनुसार तय किए गए हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।
ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक निर्धारित हैं। कुल 150 अंकों की परीक्षा में ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 82 अंक लाने होंगे। 81 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण माना जाएगा। निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही CTET योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है।
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर View Exam City Display Link पर किल्क करें। अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।
आगे की शिक्षक भर्ती में मिलेगा लाभ
CTET पास होना शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता है। हालांकि अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आगे की शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं में अतिरिक्त लाभ मिलता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us