/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/new-poster-1-82-2026-01-03-13-44-41.png)
Gold Price Today 3 January 2026: देश में सोने चांदी कि कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चाल बिल्कुल अलग रही। जहां सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हफ्ते के अंत में सोना 3,174 रुपए गिरकर 1,34,782 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि चांदी 6,443 रुपये उछलकर 2,34,550 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
एक हफ्ते में सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी
26 दिसंबर को सोना 1,37,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब घटकर 1,34,782 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी में लगातार मांग बनी रही और इसका भाव 2,28,107 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 2,34,550 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
2025 में रिकॉर्ड तेजी, सोना 75% और चांदी 167% महंगी
पिछला साल यानी 2025 कीमती धातुओं के लिए ऐतिहासिक रहा। पूरे साल में सोने की कीमत 57,033 रुपये (करीब 75%) बढ़ी। वहीं 31 दिसंबर 2024 को ₹76,162 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं 31 दिसंबर 2025 ₹1,33,195 प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी में 1,44,403 रुपये (167%) की जबरदस्त तेजी रही।
आगे और बढ़ सकते हैं दाम
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, चांदी की औद्योगिक और निवेश मांग में फिलहाल कोई कमी नहीं दिख रही है। ऐसे में आने वाले समय में चांदी 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है। वहीं सोने की बात करें तो सुरक्षित निवेश की मांग को देखते हुए यह भी 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है।
3 जनवरी 2026 के ताजा भाव
IBJA के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना 1,34,782 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चूंकि शनिवार और रविवार को बुलियन बाजार बंद रहता है, इसलिए यही भाव मान्य रहेगा।
आज का सोने का भाव (IBJA रेट)
- 24 कैरेट: ₹1,34,782 प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट: ₹1,34,242 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: ₹1,23,460 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट: ₹1,01,087 प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट: ₹78,848 प्रति 10 ग्राम
शहरों में क्या हैं सोने के दाम?
गुडरिटर्न्स के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,36,360, मुंबई में ₹1,36,210, चेन्नई में ₹1,37,250 और कोलकाता में ₹1,36,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना ₹1,39,440 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें