Gold Price Today: क्या 3 लाख के पार जा सकता है सोने का दाम ? अमेरिकी एक्सपर्ट की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता

Gold Rate Today 25 December: देश में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 25  दिसंबर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है, वहीं चांदी ने भी मजबूत उछाल दर्ज किया है।

new poster 1 (55)

Gold Rate Today 25 December: देश में सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच आज यानी 25  दिसंबर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है, वहीं चांदी ने भी मजबूत उछाल दर्ज किया है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के  लिए 1,39,090 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1,38,940 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

अमेरिकी अर्थशास्त्री की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता

दिग्गज अर्थशास्त्री एड यार्डेनी की भविष्यवाणी से निवेशकों से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। एड यार्डेनी के अनुसार सोने की तेजी यहीं थमने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दशक के अंत तक, यानी साल 2029 तक, ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 10 हजार डॉलर प्रति औंस के स्तर को भी पार कर सकती है। अभी इंटरनेशनल मार्केट में सोना करीब 4,410 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। अगर ये अनुमान सही साबित होता है, तो मौजूदा स्तर से करीब 127 फीसदी की छलांग देखने को मिलेगी। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा, जहां सोना अगले 3 से 4 साल में 3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकता है।

अब सवाल ये है कि आखिर सोने की कीमतें इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद मानी जा रही है। इन्वेस्टर्स को लगता है कि जैसे ही ब्याज दरें घटेंगी, शेयर बाजार और करेंसी की चमक थोड़ी फीकी पड़ेगी और पैसा सुरक्षित निवेश यानी सोने की ओर जाएगा। इसके अलावा दुनियाभर में चल रही राजनीतिक उठापटक और आर्थिक अनिश्चितता ने सोने को एक मजबूत ‘सेफ हेवन’ बना दिया है। यही वजह है कि अकेले साल 2025 में ही सोने की कीमतें करीब 70 फीसदी तक चढ़ चुकी हैं और 23 दिसंबर को गोल्ड ने ऑल-टाइम हाई भी बना लिया था।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें

शहर22 कैरेट (₹/10 ग्राम)24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली1,27,5101,39,090
मुंबई1,27,3601,38,940
अहमदाबाद1,27,4101,38,990
चेन्नई1,27,3601,38,940
कोलकाता1,27,3601,38,940
हैदराबाद1,27,3601,38,940
जयपुर1,27,5101,38,990
भोपाल1,27,4101,34,220
लखनऊ1,27,5101,39,090
चंडीगढ़1,27,5101,39,090

दिल्ली में सोने का आज का भाव

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,39,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,27,510 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,38,940 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,27,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं पुणे और बेंगलुरु में गोल्ड रेट लगभग समान बने हुए हैं। यहां 24 कैरेट सोना 1,38,940 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,27,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

चांदी में तेजी जारी

क्रिसमस के दिन चांदी ने भी निवेशकों को चौंका दिया है। घरेलू बाजार में चांदी का भाव बढ़कर 2,33,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है। इस साल अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में करीब 151 फीसदी, जबकि घरेलू बाजार में 153 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें :  Breaking News Live Update: 17 साल बाद बांग्लादेश पहुंचे खालिदा जिया के बेटे, एयरपोर्ट पर जुटे 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article